पीपाड़ शहर। विश्व फोटो ग्राफी दिवस पर पीपाड़ शहर फोटोग्राफर संगठन की तरफ से खेजड़ला रोड रामपोल आश्रम के अंदर वृक्षारोपण किया गया और राठौलाई नाड़ी पर गायों को चारा भी खिलाया गया। इस दोरान संगठन अध्यक्ष पप्पूराम सोलंकी उपाध्यक्ष राकेश नागोरा सचिव कैलाश कच्छावाह कोषाध्यक्ष कवराराम टाक ओम प्रकाश टाक बीरमराम टाक पुखराज भाटी गोविंद टाक किशोर कच्छावाह कारनाराम कच्छावाह रमेश खंडेलवाल दिनेश रामावत दिनेश कच्छावाह मनीष भानु अनिल भानु और अन्य फोटोग्राफ़र उपस्थित थे अंत में अध्यक्ष सोलंकी ने सभी फोटोग्राफर साथियों को विश्व फोटोग्राफी दिवस की बधाई देने के साथ ही सभी का आभार भी व्यक्त किया गया है।

पीपाड़ शहर : विश्व फोटो ग्राफी दिवस पर गोसेवा व वृक्षारोपण किया गया
ram


