ब्यावर। राजनीति में छक्के चौके लगाने के बाद आज स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मंत्री अविनाश गहलोत ने खेल के मैदान में अपना जबरदस्त दमखम दिखाते हुए मैत्री क्रिकेट मैच में धुआंधार बल्लेबाजी की और जिला प्रशासन को विजयश्री दिलाई। स्वतंत्रता दिवस के असवर पर जिला प्रशासन और पत्रकारों की बीच मैत्री क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। शहर के मेवाडी गेट बाहर स्थित सेंट पॉल स्कूल के खेल मैदान पर आयोजित क्रिकेट में जिला प्रशासन की ओर से कैबिनेट मंत्री अविनाश गहलोत ने कप्तानी संभाली। वहीं पत्रकारों की टीम के कप्तान भगवत दयाल सिंह बने। मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए जिला प्रशासन एकादश टीम ने मंत्री अविनाश गहलोत की धुआंधार बल्लेबाजी से बनाये गए 80 रनों की बदौलत जिला प्रशासन की टीम ने 15 ओवर में कुल 170 रन विशाल स्कोर बनाकर पत्रकारों को विजय हासिल करने के लिए 171 रनों का लक्ष्य दिया। लक्ष्य का पीछा करने के लिए मैदान पर उतरी पत्रकारों की टीम महज 125 रन बनाकर सिमट गई। पत्रकार इलेवन की ओर से बल्लेबाजी करते हुए सबसे अधिक ईशान कुमावत ने 61 रन बनाकर पत्रकार इलेवन को जिताने का प्रयास किया। लेकिन पत्रकार टीम 45 रनों से पीछे रहकर जिला प्रशासन का पलडा भारी रखा। जिला प्रशासन टीम से कलेक्टर कमल राम मीना सबसे महंगे गेंदबाज साबित हुए। उन्होंने गेंदबाजी करते हुए अपने एक ही ओवर में करीब 30 रन देकर पत्रकार टीम का दिल खुश कर दिया। पुरे 15 ओवर खेलने के बाद भी डीएसपी राजेश कसाना की कसी हुई गेंदबाजी के कारण पत्रकार टीम 125 रन पर सिमट गई। मैच का निर्णय कुछ भी रहा लेकिन पुलिस व प्रशासन के बीच हुए मैच ने बचपन की यादें ताजा करते हुए आपसी स्नेह का माहौल बना दिया।

ब्यावर : जिला प्रशासन व पत्रकार क्लब ने खेला रोमांचक क्रिकेट मैच, मंत्री गहलोत 80 रन टीके रहें, पत्रकारो ने भी खेले पुरे 15 ओवर
ram


