जयपुर। नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने 79 वे स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में बड़ी चौपड़ पर ध्वजारोहण करते हुए स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के बलिदान को याद किया। जूली बोले बड़ी चौपड़ आजादी के आंदोलन की गवाह रही है। जूली ने देशभर के स्वतंत्रता सेनानियों और संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि यह दिन देश के स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान की याद दिलाता है । जूली ने कहा कि आज देश की आजादी, संविधान और लोकतंत्र पर हमला हो रहा है । उन्होंने कहा कि आज लोकतंत्र और मताधिकार पर खतरा मंडरा रहा है। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी लगातार इस मुद्दे को उठा रहे हैं कि देश में वोट चोरी हो रही है और लोकतंत्र को कमजोर किया जा रहा है, प्रत्येक नागरिक को वोट देने का अधिकार है, अगर यह अधिकार छीन लिया गया तो लोकतंत्र कैसे बचेगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी इस मुद्दे पर चुप नहीं बैठेगी और पूरे देश में विरोध प्रदर्शन जारी रखेगी। जूली ने कहा कि चुनाव आयोग, सीबीआई, ईडी और इनकम टैक्स जैसी संस्थाओं को निष्पक्ष रहना चाहिए और किसी दल के इशारे पर काम नहीं करना चाहिए। उन्होंने मीडिया दमन, एजेंसियों के दुरुपयोग और मतदाता अधिकारों में कटौती की आलोचना करते हुए लोकतंत्र बचाने का आह्वान किया। उन्होंने राजस्थान सरकार पर भी निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश में सरकार के नाम पर ‘सर्कस’ चल रहा है, जहां मंत्री-मुख्यमंत्री एक-दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं। कांग्रेस पार्टी ने संकल्प लिया है कि लोकतंत्र बचाने के लिए वह किसी भी कुर्बानी से पीछे नहीं हटेगी। उन्होंने कहा कि जिस पार्टी ने इस देश की आजादी की लड़ाई लड़ी, जिस पार्टी के नेताओं ने अपने प्राणों की आहुति दी उनका एक सपन था, एक विज़न था, उसी विजन की वजह से हम यहां तक पहुंचे हैं, स्वतंत्रता सेनानियों के नाम पर हमारा सीना गर्व से चौड़ा हो जाता है। इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा कांग्रेस पार्टी के विधायक, पूर्व मंत्री सहित बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने बड़ी चौपड़ पर ध्वजारोहण किया
ram