धरियावद। ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के अंतर्गत हर घर तिरंगा अभियान का उत्साह जिलेभर में चरम पर है। गुरुवार को धरियावद उप खण्ड अधिकारी सत्यनारायण विशनोई ने तिरंगा यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर कॉग्रेस कमेटी प्रतापगढ़ के जिला अध्यक्ष ठा भानु प्रताप सिंह राणावत ,धरियावद पंचायत समिति प्रधान साहिबा हकरी देवी मीणा उप जिला प्रमुख सागरमल बोहरा पूर्व विधायक नगराज मीणा ब्लॉक अध्यक्ष घनश्यामपुरी धरियावद नगरपालिका चेयरमैन के बी मीणा वाईस चेयरमैन अनिल वक्तावत तेजकरण चौधरी भाजपा मंडल अध्यक्ष रेखा चौधरी रमेश कोठारी पूर्व मण्डल अध्यक्ष बाबू लाल विजयवर्गीय अमित दोषी एव सरकारी विभाग से उप खण्ड कार्यालय बाबू मनोज शर्मा पृथ्वी पाल् सिंह तहसील से तहसीलदार रजनीश व्यास नायब तहसीलदार नवीन जैन ऑफिस कानूनगो बाबू लाल आमलिया बाबू उदयलाल शर्मा दीपक मीणा सहित के साथ कानून व्यवस्था को लेकर धरियावद थानाधिकारी कमल चन्द मीणा सहित तिंरगा रैली में समिलित होकर रैली को भव्य रूप दिया जिसमे विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी, स्कूली छात्र-छात्राएं एवं आमजन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। तिरंगा यात्रा में प्रतिभागियों ने हाथों में तिरंगा लेकर ‘भारत माता की जय’ और ‘वन्दे मातरम्’ के जयघोष के साथ देशभक्ति का संदेश दिया। यात्रा का उद्देश्य आमजन मं् राष्ट्रध्वज के प्रति सम्मान और गौरव की भावना जगाना तथा स्वतंत्रता हेतु दिए गए बलिदानों को याद करना रहा।

धरियावद उप खण्ड अधिकारी विशनोई ने हर घर तिरंगा अभियान के तहत तिरंगा यात्रा को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना, नगर के विभिन मार्ग पर निकली यात्रा …
ram


