दौसा। राजस्थान के दौसा जिले में बुधवार तड़के एक दर्दनाक सड़क हादसे में 11 लोगों की जान चली गई। सभी मृतक उत्तर प्रदेश के एटा जिले के रहने वाले थे और खाटूश्यामजी के दर्शन करके घर लौट रहे थे। हादसे में 7 मासूम बच्चे और 4 महिलाएं अपनी जान गंवा बैठे। पुलिस के अनुसार यह हादसा सुबह करीब 3:30 बजे सैंथल थाना क्षेत्र के बापी गांव के पास हुआ। श्रद्धालुओं से भरी पिकअप को पीछे से तेज रफ्तार कंटेनर ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि पिकअप में सवार अधिकांश लोग सड़क पर गिर गए और घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई।
खून और बिखरे सामान का मंजर
हादसे के बाद घटनास्थल पर दिल दहला देने वाला नजारा था। सड़क पर जगह-जगह खून फैला हुआ था, चारों तरफ जूते-चप्पल और श्रद्धालुओं के सामान बिखरे पड़े थे। पिकअप में 22 से ज्यादा लोग सवार थे, जिनमें से 10 ने मौके पर दम तोड़ दिया, जबकि एक घायल ने जयपुर के सवाई मान सिंह (एसएमएस) अस्पताल में इलाज के दौरान जान गंवा दी।
मृतकों की पहचान
मृतकों में पूर्वी (3), प्रियंका (25), दक्ष (12), शीला (35), सीमा (25), अंशु (26) और सौरभ (35) शामिल हैं। चार अन्य मृतकों की पहचान फिलहाल नहीं हो पाई है।
गंभीर घायलों का इलाज जारी
दौसा के जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर घायलों को जयपुर के एसएमएस अस्पताल रेफर किया गया। एसएमएस में भर्ती घायलों में लक्ष्य (5), नैतिक (6), रीता (30), नीलेश कुमारी (22), प्रियंका (19), सौरभ (28), मनोज (28) और एक अन्य व्यक्ति शामिल हैं।
मुख्यमंत्री ने जताया शोक
सीएम ने X पर लिखा दौसा में भीषण सड़क हादसे में जनहानि का समाचार अत्यंत दु:खद है।जिला प्रशासन को घायलों का त्वरित एवं समुचित उपचार सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया है।ईश्वर दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान दें व घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें। दौसा में हुए सड़क हादसे में 11 लोगों की मौत पर राजस्थान के मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने कहा, “… जिस जगह यह हादसा हुआ, वहाँ कई दुर्घटनाएँ होती रहती हैं। हम केंद्र सरकार से मांग करते हैं कि वह कुछ राशि दे ताकि इस जगह का पुनर्निर्माण किया जा सके पुलिस ने कंटेनर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शुरुआती जांच में बताया गया है कि हादसा तेज रफ्तार और लापरवाही से गाड़ी चलाने के कारण हुआ।