चित्तौड़गढ़ : राज्य स्तरीय फसल बीमा क्लेम वितरण समारोह का चित्तौड़गढ़ जिले में सीधा प्रसारण

ram

चित्तौड़गढ़। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत राज्य स्तरीय फसल बीमा क्लेम वितरण समारोह का आयोजन सोमवार को जिला झुंझुनूं में हुआ। कार्यक्रम में माननीय मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार भजन लाल शर्मा, केंद्रीय कृषि मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री श्री भागीरथ चौधरी तथा अनेक कैबिनेट मंत्रियों ने सहभागिता की। इस अवसर पर विगत वर्षों के लंबित फसल बीमा क्लेम का भुगतान डीबीटी (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) के माध्यम से, बटन दबाकर किसानों के खातों में किया गया। कार्यक्रम का सजीव प्रसारण प्रदेश के सभी जिला, ब्लॉक एवं ग्राम पंचायत स्तर पर किया गया, जिसमें चित्तौड़गढ़ जिले के किसानों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया। जिला स्तरीय कार्यक्रम डीओआईटी केंद्र पर आयोजित हुआ, जिसमें जिले के 50 से अधिक किसानों ने उपस्थित होकर लाइव प्रसारण देखा। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, खेती के दौरान प्राकृतिक आपदाओं जैसे अतिवृष्टि, अनावृष्टि एवं असामयिक वर्षा से होने वाले नुकसान की स्थिति में किसानों को सुरक्षा कवच प्रदान करती है। इस अवसर पर जिले के कृषकों ने योजना के लाभों की सराहना करते हुए इसे किसानों के लिए एक मजबूत सहारा बताया। कार्यक्रम में अतिरिक्त जिला (भू.अ.) रामचंद खटीक, अति. जिला परियोजना समन्वयक, सहित कृषि विभाग के अधिकारी और किसान उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *