डीडवाना। राजस्थान की उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी 14 अगस्त को डीडवाना दौरे पर रहेंगी,डीडवाना में आयोजित हिम्मत राजपूत छात्रावास में राष्ट्रनायक वीरवर दुर्गादास राठौड़ की 388 वीं जयंती समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेंगी।दिया कुमारी पहली बार पधार रही है। जिसको लेकर लोगो में पार्टी कार्यकताओं में भारी उत्साह है।भाजपा नेता जितेन्द्रसिंह जोधा ने बताया कि उप मुख्यमंत्री 14 अगस्त को प्रातः 10:30 बजे डीडवाना पधारेंगी।एव जिले के विभिन्न स्थानों पर दिया कुमारी का भव्य स्वागत कार्यक्रम रखा गया है।डीडवाना में प्रवेश द्वार पर भाजपा कार्यकर्ताओं, जनप्रतिनिधियों आमजन द्वारा स्वागत किया जाएगा, डीडवाना को दी गई सोगातो के लिए आभार प्रकट किया जायेगा।हिम्मत छात्रावास के अध्यक्ष भंवर सिंह कोनियाड़ा ने बताया कि उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी की डीडवाना यात्रा को लेकर आयोजन समिति हिम्मत छात्रावास मैनेजिंग कमेटी द्वारा विभिन्न गांवो का दौरा किया जा रहा है। इस यात्रा को लेकर डीडवाना में भारी उत्साह है।

डीडवाना : उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी 14 अगस्त को रहेगी डीडवाना दौरे पर
ram


