जोधपुर। नई दिल्ली में 19 से 23 अगस्त, 2025 तक वर्ल्ड एसोसिएशन ऑफ गर्ल गाइड्स एंड गर्ल स्काउट्स (WAGGGS) की एशिया पैसिफिक क्षेत्रीय इकाई द्वारा आयोजित 15वां एशिया पैसिफिक रीजनल कॉन्फ्रेंस का आयोजन लीला एम्बेसी कन्वेंशन होटल नई दिल्ली में किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में राजस्थान की रेंजर लीडर डॉ. मीनाक्षी बोराणा सहित 8 रेंजर्स राजस्थान का प्रतिनिधित्व करेंगी। यह सम्मेलन गर्ल गाइड्स और गर्ल स्काउट्स के वैश्विक मंच पर एक महत्वपूर्ण आयोजन माना जाता है। इस सम्मेलन में WAGGGS वर्ल्ड बोर्ड की चेयरपर्सन, चीफ एग्जीक्यूटिव, और वैश्विक टीम के अन्य सदस्य उपस्थित रहेंगे। इसके साथ ही 20 सदस्य देशों की प्रतिनिधि संस्थाओं से 100 से अधिक प्रतिनिधि और पर्यवेक्षक शामिल होंगे। इस प्रतिष्ठित कार्यक्रम में राजस्थान से एकमात्र डॉ. मीनाक्षी बोराणा का चयन रेंजर लीडर के रूप में किया गया है। उनके साथ 8 रेंजर भारत की संस्कृति का प्रतिनिधित्व करने के साथ-साथ राष्ट्रीय टीम का भी हिस्सा होंगी। डॉ. मीनाक्षी बोराणा पिछले 10 वर्षों से कमला नेहरू महिला महाविद्यालय के रेंजर्स लीडर का दायित्व कर्मठता से निभा रही हैं। उन्होंने एडवांस कोर्स भी पूरा किया है। वे एक सक्रिय और प्रेरणादायक लीडर हैं, जो जोधपुर के कमला नेहरू महिला महाविद्यालय की रेंजर यूनिट को लगातार मार्गदर्शन देती आ रही हैं। उनके मार्गदर्शन में कई रेंजरों ने भारत स्काउट्स एंड गाइड्स में उल्लेखनीय उपलब्धियाँ हासिल कर जोधपुर का नाम रोशन किया है। उनके साथ जो रेंजर प्रतिनिधित्व करेंगी, कमला नेहरू महिला महाविद्यालय रेंजर टीम से , कृष्णा राजपुरोहित,मुस्कान कंवर,राधिका बोहरा,वर्षा वैष्णव, कृष्णा ओपन रेंजर टीम से, सोनिया देवड़ा ,वैदेही,प्रियंका सोलंकी, रूद्राणी जसल. हैं। यह सम्मेलन न केवल सांस्कृतिक आदान-प्रदान का एक सशक्त मंच है, बल्कि युवा महिलाओं को नेतृत्व, सेवा और वैश्विक एकता के मूल्यों से जोड़ने का भी एक अवसर प्रदान करता है। उनके चयन पर कमला नेहरू महिला महाविद्यालय की निदेशक प्रो. संगीता लूंकड, विश्वविद्यालय के रोवर्स /रेंजर्स ग्रुप के लीडर डाॅ एस एल नामा ने इसे विश्वविद्यालय के लिए गौरव की बात बताया। विश्वविद्यालय की सभी क्रू टीम के लीडर्स के साथ साथ राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड जिला मुख्यालय जोधपुर के Asoc or c.o (scout):-छतर सिंह पीडीयार,District secretary:- जिला सचिव डॉ. बीएल जाखड़ सी ओ (गाइड) डिंपल दवे, नीशू कंवर राठौड़, सहित सभी रेंजर्स ने बधाई प्रदान की।

जोधपुर : 15वीं एशिया पैसिफिक रिजनल कांफ्रेंस 2025 में राजस्थान से रेंजर लीडर डॉ. मीनाक्षी बोराणा का चयन
ram


