नाहरगढ़। विद्या भारती शिक्षा संस्थान द्वारा संचालित आदर्श विद्या मन्दिर की बहिनों ने अनूठी पहल की समिति अध्यक्ष मुकेश गर्ग व प्रधानाचार्य सत्यनारायण पांचाल ने बताया कि प्रतिवर्ष विद्यालय द्वारा सामाजिक सरोकार व समरसता पर्व के रूप में रक्षाबंधन का पर्व प्रशासनिक अधिकारियों व कार्यकर्ताओं को बहिनों द्वारा राखी बांधकर मनाया जाता है। विद्यालय में सभी बहिनों व दीदीयो ने भैयाओं व आचार्यों को राखी बांधकर विद्या मन्दिर की बहिनों ने नाहरगढ़ पुलिस थाने के सभी पुलिसकर्मियों को राखी बांधकर देश के प्रत्येक नागरिक की व अपनी सुरक्षा के लिए आभार व्यक्त किया तथा सभी के उत्तम स्वास्थ्य के लिए शुभकामनाएँ दी। इस दौरान पुलिसकर्मी भी बहिनों के स्नेह से भावुक हो गए तथा पुलिस स्टाफ ने इन “नन्हीं बहिनों” को मिठाई खिलाई और उनकी सुरक्षा का वचन दिया। कन्या भारती व बाल भारती की अध्यक्षा बहिन कनक नागर,प्राची लोधी ने कहा कि पुलिसकर्मी दिन-रात हमारी सुरक्षा के लिए सदैव तत्पर रहते हैं और हमें रक्षित करते हैं इसलिए वे भी हमारे भाई हैं। इस पहल से समाज में पुलिस के प्रति सम्मान और विश्वास का संदेश गया है। थाने के थानाधिकारी धर्म पाल यादव ने छात्राओं और स्कूल प्रबंधन का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से पुलिस का मनोबल बढ़ता है। बालिका शिक्षा प्रमुख आचार्या रूचि भार्गव व अदिति गोस्वामी ने टीम का नेतृत्व किया। इस दौरान विद्यालय के प्रचार प्रमुख इंद्रराज नागर व पुलिसकर्मियों में राजेन्द्र कुमार एएसआई, हेड कॉस्टेबल राहुल ,लखन ,मुकेश कुमार, कुम्भाराम, धारा सिंह,बनवारी उपस्थित रहें।

नाहरगढ़ : आदर्श विद्या मंदिर की बहिनों ने पुलिसकर्मियों की कलाई पर बांधा रक्षा सूत्र
ram


