जयपुर। दी इंस्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) के जयपुर चैप्टर द्वारा एयर फोर्स स्कूल, जयपुर में सीएमए (कॉस्ट एंड मैनेजमेंट अकाउंटेंट) करियर काउंसलिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसका उद्देश्य छात्रों को इस कोर्स के करियर विकल्पों के बारे में जागरूक करना था। कार्यक्रम के मुख्य करियर काउंसलर सीएमए हरेंद्र कुमार पारीक ने छात्रों को सीएमए कोर्स के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अगर कोई छात्र 12वीं कक्षा के बाद यह कोर्स ज्वाइन करता है, तो यह लगभग तीन साल में पूरा हो सकता है, जिसमें 15 महीने की अनिवार्य ट्रेनिंग भी शामिल है। उन्होंने छात्रों को उत्साहित करते हुए बताया कि वर्तमान समय में सीएमए को कैंपस प्लेसमेंट में 36 लाख रुपये तक के पैकेज के ऑफर मिल रहे हैं।
पारीक ने यह भी बताया कि सरकारी, पीएसयू, गैर-सरकारी, मल्टीनेशनल कंपनियों और प्राइवेट लिमिटेड कंपनियों में अकाउंट्स, फाइनेंस, कॉस्टिंग, रेवेन्यू और मैनेजमेंट जैसे विभागों में सीएमए की अच्छी मांग है, जिसके चलते नौकरी के बेहतरीन अवसर उपलब्ध हैं। उन्होंने सीएमए के लिए प्रैक्टिस में उपलब्ध अवसरों के बारे में भी छात्रों को बारीकी से जानकारी दी। सीएमए नीलम गुप्ता ने बताया कि सीएमए के फाउंडेशन, इंटरमीडिएट और फाइनल लेवल की दिसंबर में होने वाली परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 8 अगस्त है। एयर फोर्स स्कूल की प्रिंसिपल सीमा भाटी ने सीएमए जयपुर चैप्टर का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का सफल संचालन सीएमए नीलम गुप्ता ने किया।

एयर फोर्स स्कूल में करियर काउंसलिंग : सीएमए कोर्स में 36 लाख तक के पैकेज के ऑफर
ram


