पीपाड़ शहर। स्थानीय शहरी क्षेत्र के पुराना बस स्टैंड के पास आफताब उर्फ भाणु को पर्स, बैंक पासबुक के साथ समस्त परिवार के आवश्यक दस्तावेज व नकद रुपए मिले जो कि समस्त दस्तावेज श्यामलाल माली रातियो की ढाणी भोपालगढ़ के थे वही मिले दस्तावेज मे सम्पर्क नम्बर भी थे जिस पर आवश्यक दस्तावेज के अनुसार ई मित्र पर ओनलाइन डाटा सें मोबाइल नम्बर निकाल कर श्यामलाल माली निवासी रातियो की ढाणी भोपालगढ़ को फोन पर सूचना करते हुए आवश्यक दस्तावेज नकदी रुपए व पर्स की सूचना दी गयी।जिसके बाद श्यामलाल माली के परिजनों ने आकर अपने पर्स और दस्तावेज व नकदी वापस पाकर चेहरे पर मुस्कान झलकी साथही आफताब उर्फ भाणु ने वापस दस्तावेज के साथ नकदी व पर्स लौटा कर इमानदारी का परिचय दिया जिसकी सभी ने सराहना कि है। इस अवसर पर आफताब भाणु श्यामलाल सुभाषचन्द्र नाई हिरालाल माली जीवनराम व जयंत चौधरी आदि मोजूद रहे।

पीपाड़ शहर : पर्स व दस्तावेज लोटाकर दिया इमानदारी का परिचय
ram


