गडरा रोड। राजस्थान के मुख्यमंत्री का विशाल और सरहानिय महाअभियांन ,हरियालो राजस्थान का प्रचार प्रसार और पेड़ ही हमारा जीवन है के नारे के साथ और पेड़ों से लाभ और महत्व की जानकारी व जागरूकता फैलाने, पेड़ को संतान की भांति पालकर बड़ा करने के संकल्प के उद्देश्य से, मरुभूमि जन विकास संस्थान जैसिंधर स्टेशन के द्वारा हर घर वृक्षारोपण व वृक्ष वितरण की पहल शुरू की गई,, संस्थान के अध्यक्ष ईश्वरलाल द्वारा वृक्ष वितरण व वृक्षारोपण हेतु महिलाओं को विशेष प्राथमिकता दी गई, मरुभूमि जन विकास संस्थान की टीम द्वारा उत्साह व जोश से कार्यभार संभाला, जिसमें समस्त समाजसेवी व ग्रामीण जनों के सहयोग से व बाड़मेर से NGO प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे ,,सच्चाई से सीख सेवार्थ संस्थान ने वृक्षारोपण अभियान की प्रशंसा की, वृक्षारोपण अभियान में गांव-गांव घर-घर जाकर वृक्षारोपण व वृक्ष वितरण किए गए जिसमें 1800 पौधों का वृक्षारोपण व वृक्ष वितरण किए गए,, जिसमें गांव भूरे की बस्ती,, सोना संधा भूणी ,ररामडोकर, सरी ,जैसिंदर स्टेशन , इन सभी गांवो में वृक्ष वितरण व वृक्षारोपण किया गया, समाजसेवी मोहन शर्मा,भीमाराम मुकेश कुमार मोहन राम खमीक्षाराम रमदान खान वासुदेव सुथार एवं समस्त पर्यावरण प्रेमियों की सहभागिता भी रही, संस्थान ने सबका आभार जताया।

गडरा रोड : मरू भुमि विकास संस्थान ने घर घर और गांव में किया हरियाला राजस्थान के तहत वृक्ष रोपण
ram


