छोटीखाटू। तहसील की राजकीय आयुर्वैदिक चिकित्सालय में स्टाफ व ग्रामीणों द्वारा पौधरोपण किया गया। चिकित्सालय अधिकारी डॉ सुरेश नेहरा ने बताया चिकित्सालय प्रांगण में 10 पौधरोपण किये गये और उनकी देखभाल करने का जिम्मा लिया गया। इस अवसर पर डॉ सुरेश नेहरा, केसर गोस्वामी, रामनिवास दाधीच, भागीरथ बटेसर, कैलाश टेलर, विष्णु वाल्मिकि, पदमा देवी ने पौधरोपण सहयोग किया।

छोटीखाटू की हॉस्पिटल में पौधरोपण किया
ram


