सोजत : आजाद जैसे क्रांतिकारी बिरले ही पैदा होते है जो देश की निस्वार्थ सेवा करतें शहीद हो गए : राजपुरोहित

ram

सोजत। महान क्रान्तिकारी अमर शहीद पंडित चंद्रशेखर आजाद की जयंती राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय नंबर 2 में मनाई गई इस मौके क्रान्तिकारी पंडित चंद्रशेखर आजाद की स्मृति में बिल्व पत्र एवं नीम,शीशम,सरेस के पौधे लगाए गए इस मौके आजाद के व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए पूरण सिंह राजपुरोहित ने कहा कि आजाद जैसे क्रांतिकारी बिरले ही पैदा होते है जो देश की निस्वार्थ सेवा करतें शहीद हो गए। चेतन व्यास ने कहा कि चंद्रशेखर आजाद अपने उसूलों के पक्के थे साहस एवं निडरता बचपन से ही उनमें कूट-कूट कर भरी हुई थी वहीं रमेश चौहान ने चंद्र शेखर आजाद की जीवनी पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए बच्चों को उनके गुणों को आत्मसात करने का आह्वान किया संस्था प्रधान भंवर सिंह राठौड़ ने सभी छात्रों को आजाद की स्मृति में लगाएं ग ए वृक्षों की देखभाल का जिम्मा दिया । इस मौके राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय नंबर 2 में छात्र छात्राओं द्वारा मिलकर शिक्षकों की सहायता से एक दर्जन गमलों में फूलदार पौधों का रोंपण किया गया छात्र छात्राओं को अपने घरों एवं आस-पास पौधे लगाने के लिए पौधों का वितरण किया गया। इस मौके एस एम सी अध्यक्ष सवाईराम पंवार, डिँपल परिहार ,रमेश सिंगाड़िया,हीरा बौराणा,लावनिया,साक्षी, हर्षिता,नेहा,छात्र कृष्णा,अक्षय प्रजापत, , विकास,शाहीद, दर्शन,,संध्या, नाजमीन,अनुराधा,, मोहित, ,आदि ने गमलों में फूलदार पौधे लगाएं । इस दौरान विविध किस्म के फूलदार एवं छायादार पौधे लगाएं गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *