बूंदी : जिला कलक्टर ने लिया जिला स्तरीय वन महोत्सव आयोजन स्थल का जायजा

ram

– शहर में विकास कार्यों का जिला कलेक्टर ने किया निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा निर्देश
बूंदी। जिला कलक्टर अक्षय गोदारा ने बुधवार को बूंदी शहर में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों का निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को कार्यों में गति लाने तथा गुणवत्ता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। जिला कलेक्टर ने निरीक्षण की शुरुआत खेल संकुल स्थित इंडोर हॉल से की, जहां उन्होंने वर्तमान में संचालित निर्माण कार्यो का निरीक्षण किया और अधिकारियों को निर्देश दिये की सभी निर्माण कार्य तय समय सीमा में पूर्ण कर लिए जावें साथ ही निर्माण कार्यो में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए, इसमें किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरती जावें। उन्होंने नालों के किनारे जमा मिट्टी और गाद को तत्काल हटाने के निर्देश दिए ताकि बारिश के दौरान जलभराव की समस्या उत्पन्न न हों। उन्होंने नवल सागर झील के किनारे चल रहे पर्यटन विकास कार्यों का जायजा लिया। उन्होंने वहां निर्माणाधीन फाउंटेन के शेष कार्यों को शीघ्रता से पूरा करवाने के निर्देश दिए ताकि पर्यटकों को इसका लाभ मिल सकें।
जिला कलक्टर ने आरयूआईडीपी द्वारा करवाये जा रहे जैतसागर नाले के निर्माण कार्य का भी पुलिस लाईन क्षेत्र में जायजा लिया। उन्होने निर्माण कार्य में तेजी लाने, वर्तमान में पीसीसी, साईड वॉल एवं पूर्ण हो चुके कार्यो की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। जिला कलेक्टर ने पुलिस परेड ग्राउंड में आगामी 27 जुलाई को आयोजित होने वाले जिला स्तरीय वन महोत्सव की तैयारियों का भी जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने निर्देश दिये कि राज्य सरकार की मंशा अनुरूप वन महोत्सव की व्यवस्था सुनिश्चित की जावें। आयोजन स्थल पर छायादार, फलदार पौधे लगाये जाएं साथ ही टेन्ट एवं पेयजल की व्यवस्था की जावें। इस दौरान पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र मीणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमा शर्मा, नगर परिषद आयुक्त धमेन्द्र मीणा, आरयूआईडीपी अधिशासी अभियन्ता सोनम शर्मा सहित अन्य सम्बंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *