जोधपुर। जोधपुर विकास प्राधिकरण आयुक्त उत्साह चौधरी के निर्देशानुसार प्राधिकरण के अतिक्रमण निरोधक दस्ते द्वारा अवैध कॉलोनियों, सड़क मार्गाधिकार व हरित पट्टी के अतिक्रमणों, अवैध निर्माणां एवं अतिक्रमणों पर निरन्तर सख्त कार्यवाही के क्रम में प्राधिकरण दस्ते द्वारा ग्राम पाल के खसरा संख्या 708/100 में सड़क मार्ग पर किए गए अतिक्रमण को ध्वस्त किया गया। प्राधिकरण सचिव भागीरथ बिश्नोई के आदेशानुसार तहसीलदार जोन-03 सुनिता चारण के निर्देशन में अतिक्रमण निरोधक टीम द्वारा ग्राम पाल के खसरा संख्या 708/100 के निरीक्षण के दौरान भूखण्ड संख्या ए1, ए18, ए19, ए38, 39 से 47 तक उत्तरी दिशा में स्थित 30 फुट रास्ते की भूमि पर पत्थर की पट्टियां खड़ी कर रास्ता अवरूद्ध किया हुआ पाया गया। जेडीए दस्ते द्वारा अनाधिकृत रूप से किए गए अतिक्रमणों को जेसीबी की सहायता से ध्वस्त कर सड़क मार्ग को अतिक्रमण मुक्त किया गया। जेडीए दस्ते द्वारा अप्रार्थी को सख्त हिदायत दी गई कि सड़क भाग पर किसी प्रकार का अवैध निर्माण अथवा अतिक्रमण नही करें, अन्यथा नियमानुसार सख्त कार्यवाही अमल में लायी जायेगी। कार्यवाही के दौरान प्रवर्तन अधिकारी प्रवीण गहलोत एवं जोगेन्द्रसिंह चौधरी, प्रवर्तन निरीक्षक जेडीए अनिल कुमार शर्मा व योगेश गहलोत, पटवारी जेडीए भूराराम, सहायक पुलिस आयुक्त प्रतापनगर, थानाधिकारी पुलिस थाना चौपासनी हाऊसिंग बोर्ड मय पुलिस आयुक्तालय पश्चिम जाब्ता मौजूद रहे।

जोधपुर : जेडीए दस्ते ने ग्राम पाल में अतिक्रमणों को किया ध्वस्त
ram


