गडरा रोड। राजस्थान के बाड़मेर जिले के सीमावर्ती खंड गडरा रोड की ग्राम पंचायत बांडा सर के राज्स्व ग्राम तिरमोही के एक खेत में वृक्ष में एक महिला ने फाशी का फंदा लगाकर आत्म हत्या कर अपनी एह लीला समाप्त कर दी ग्रामीणों को पता चलने पर पुलिस थाना गडरा रोड को सूचना मिलते ही पुलिस उप अधीक्षक माना राम गर्ग के निर्देसा अनुसार पुलिस थाना आधिकारी हनुमाना राम विश्नोई मय पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचे और आश पड़ोस से शनाकत करवाई गई जिसमे रुगा राम पुत्र मंगला राम के खेत में निया पत्नी चत्तू राम भील की हुई जिस पर ससुराल पक्ष और पीहर पक्ष को अवगत कारवाकर सव नीचे रखवा कर सव को राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गडरा रोड ले आए जहां पर पोस्टमार्टम करवाकर परिवार को सुपुर्द किया गया। थानाधिकारी हनुमान राम बिश्नोई बताया कि गडरा रोड थाने में आत्महत्या की परिवार की रिपोर्ट पर मर्ग दर्ज कर जॉच सुरु की गई।

गडरा रोड : तीरमोही सरहद में एक महिला ने की आत्म हत्या
ram


