जयपुर। खान एवं भूविज्ञान विभाग इस साल राजस्व वसूली का नया रेकार्ड कायम करने के लक्ष्य के साथ आगे बड़ रहा है। खान, भूविज्ञान विभाग के प्रमुख सचिव टी. रविकान्त ने बताया कि 16 जुलाई तक खान विभाग द्वारा 2504 करोड़ रु. से अधिक का राजस्व संग्रहित कर लिया है जो गत वित्तीय वर्ष की इसी अवधि की तुलना में करीब सवा सौ करोड़ अधिक है। खान विभाग के अधिकारियों की वर्चुअल बैठक के दौरान उन्होंने सोमवार को फील्ड अधिकारियों को स्पष्ट संदेश दिया है कि राजस्व वसूली में किसी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। टी. रविकान्त सोमवार को वीसी के माध्यम से विभाग की समीक्षा बैठक ले रहे थे। उन्होंने कहा कि राजस्व वसूली में किसी तरह की छीजत नहीं होनी चाहिए वहीं पुराने बकाया राशि की वसूली के भी ठोस प्रयास किये जाएं।
जयपुर: खान विभाग द्वारा 16 जुलाई तक 2504 करोड़ रूपये का राजस्व संग्रहित, पुराने व अन्य बकाया —वसूली में तेजी लाने के निर्देश-प्रमुख सचिव -गत साल की इसी अवधि की तुलना में करीब 125 करोड़ अधिक संग्रहित
ram


