जैसलमेर। निदेशालय पेंशन एवं पेंशनर्स कल्याण विभाग, राजस्थान जयपुर राजकाज के निर्देशो की पालना में 14 जुलाई, सोमवार को पेंशनर्स की परिवेदनाओं के बेहतर ढंग से निवारण के लिए कोषालय स्तर पर एक दिवसीय शिविर का आयोजन डीआरडीए सभागार, कलेक्ट्रेट परिसर, जैसलमेर में प्रात: 11.00 बजे रखा गया है। कोषाधिकारी देरावर सिंह राठौड़ ने बताया कि कोषालय जैसलमेर से पेंशन प्राप्त कर रहे सभी पेंशनर्स एवं पारिवारिक पेंशनर्स को सूचित किया गया है कि वे इस संबंध में जन्मतिथि निर्धारण, नाम संशोधन, पेंशन संशोधन, बकाया एरियर का भुगतान आदि से सम्बंधित कोई समस्या है तो इस शिविर के दौरान पेंशनध्पारिवारिक पेंशन दस्तावेज सहित उपस्थित हो सकते है।
जैसलमेर: कोषालय जैसलमेर के तत्वाधान में एक दिवसीय शिविर का आयोजन आज सोमवार को
ram


