सवाई माधोपुर: माय भारत वॉलयंटर्स ने मनाया विश्व जनसंख्या दिवस

ram

सवाई माधोपुर। माय भारत केंद्र द्वारा विश्व जनसंख्या दिवस कार्यक्रम का आयोजन आलनपुर रोड स्थित रणथंबोर डिफेंस एकेडमी में किया गया। माय भारत वॉलिंटियर्स राजेश गुर्जर ने बताया की कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि चिकित्सा अधिकारी गिर्राज शर्मा द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। गिर्राज शर्मा ने विश्व जनसंख्या के बारे मे बताया कि दुनिया भर में 11 जुलाई को विश्व जनसंख्या दिवस मनाया जाता है जिसका उद्देश्य जनसंख्या वृद्धि के बारे में लोगों को जागरूक करना और इससे निपटने की तत्परता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे रजत भारद्वाज ने बताया कि जनसंख्या वृद्धि एक महत्वपूर्ण मुद्दा है जिसपर दुनिया द्वारा तुरंत ठोस कदम उठाना चाहिए। निरंतर जनसंख्या विस्फोट दुनिया के विकास के लिए बहुत बड़ी दुविधा है। विश्व जनसंख्या दिवस के उपलक्ष में निबंध प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया जिसमें प्रथम स्थान शिवराज गुर्जर, दूसरा स्थान विकास गुर्जर ने प्राप्त किया विजेताओं को टी- शर्ट, प्रमाण पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित विशिष्ट अतिथि माय भारत वालंटियर मानसिंह छावडी राजेश डोई रईथा, ऋषिकेश गुर्जर ट्रेनर आदि सदस्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *