जोधपुर। शिवशक्ति आश्रम, सुरपुरा में महंत कामलानंदपुरी जी द्वारा दीक्षा कार्यक्रम में उपस्थित भक्तजन।इस अवसर पर भव्य सत्संग में भजन गायक प्रकाश सुथार,रवि संदड़ व चम्पालाल धारू द्वारा गुरु स्तूति व भजनों का सरिता प्रस्तुत की गई।कार्यक्रम संयोजक ज्ञान सिंह भाटी ने बताया कि प्रातः7 बजे रुद्रभिषेक से शुरू हुए कार्यक्रम के साथ हवन के पश्चात महाप्रसादी का आयोजन रखा गया जिसमें बड़ी संख्या में महिलाओं व बालको की भगीदारी रही।

जोधपुर : शिवशक्ति आश्रम, सुरपुरा में महंत कामलानंदपुरी जी द्वारा दीक्षा कार्यक्रम में उपस्थित भक्तजन
ram


