– संभागीय आयुक्त ने किया निरीक्षण, योजनाओं की पहुँच सुनिश्चित करने पर दिया जोर
ब्यावर। पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़े के तहत जनकल्याण को समर्पित प्रशासनिक प्रयासों की श्रृंखला में मंगलवार को अजमेर संभागीय आयुक्त श्री शक्ति सिंह राठौड़ ने जैतारण क्षेत्र की ग्राम पंचायत पीपाड़ा (जैतारण) में आयोजित शिविर का निरीक्षण किया। इस शिविर का उद्देश्य ग्रामीण अंचल में शासन की योजनाओं को अंतिम छोर तक प्रभावी रूप से पहुँचाना रहा, जिसमें प्रशासनिक अमला पूर्ण सक्रियता से जुटा रहा। निरीक्षण के दौरान संभागीय आयुक्त ने कैंप में संचालित पेंशन वितरण, आवासीय पट्टे, आयुष्मान कार्ड, सामाजिक सुरक्षा योजनाएं, फसल बीमा योजना सहित विभिन्न सेवाओं का बारीकी से अवलोकन किया और लाभार्थियों को मौके पर ही योजनाओं का अधिकतम लाभ उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। शिविर के दौरान एक विशेष सामाजिक संदेश देते हुए महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आयोजित गोद भराई कार्यक्रम में भी संभागीय आयुक्त ने भाग लिया और स्वयं गोद भराई की परंपरागत रस्म पूरी कर इस कार्यक्रम को गरिमा प्रदान की। इस अवसर पर उन्होंने बालिका जन्म, पोषण एवं मातृ स्वास्थ्य के प्रति समाज में जागरूकता बढ़ाने की आवश्यकता पर बल दिया। श्री राठौड़ ने लाभार्थियों से सीधा संवाद कर व्यवस्थाओं की हकीकत जानी और फीडबैक के आधार पर अधिकारियों को बेहतर सेवा वितरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा है कि आमजन को योजनाओं का लाभ उनके गांव-ढाणी में सहज, पारदर्शी और सम्मानजनक रूप में मिले। शिविर में जिला कलेक्टर श्री कमल राम मीना, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री गोपाल लाल, उपखंड अधिकारी श्री रवि प्रकाश सहित कई विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। मौके पर ही दर्जनों लाभार्थियों को योजनाओं से संबंधित दस्तावेज, स्वीकृति पत्र और प्रमाण-पत्र प्रदान किए गए। संभागीय आयुक्त ने जन समस्याओं की सुनवाई करते हुए अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि प्रत्येक शिकायत का समाधान संवेदनशीलता व गंभीरता से किया जाए, जिससे प्रशासन पर आमजन का विश्वास और गहरा हो। कार्यक्रम के अंत में पर्यावरण संरक्षण की दिशा में वृक्षारोपण भी किया गया, जिसमें संभागीय आयुक्त सहित अन्य अधिकारियों ने भाग लिया। उन्होंने आमजन से अपील की कि वे अधिकाधिक वृक्षारोपण कर भावी पीढय़िों को सुरक्षित पर्यावरण दें।

ब्यावर : गोद भराई की रस्म बनी शिविर की विशेष पहचान-संभागीय आयुक्त ने योजनाओं का निरीक्षण किया
ram


