ब्यावर : मोहर्रम जुलूस से पूर्व अलम का जुलूस निकाला गया

ram

– शहर में ताजियों का जुलूस 5 में 6 जुलाई को निकाला जाएगा
ब्यावर। हजरत इमाम हुसैन की याद में निकाले जाने वाला मोहर्रम का जुलूस 5 और 6 जुलाई को निकाला जाएगा। मोहर्रम इंतजामिया कमेटी अध्यक्ष पप्पू पहलवान ने बताया कि मोहर्रम के जुलूस से पूर्व अलम का जुलूस निकाला जाता है। ब्यावर शहर में निकलने वाले ताजियों का जुलूस 5 में 6 जुलाई को निकाला जाएगा। अलम का जुलूस कसाबान मोहल्ला और इमामबाड़ा में निकाला गया। इमामबाड़ा मस्जिद से स्टेट बैंक, अजमेरी गेट, तहसील के सामने होते हुए इमामबाड़ा में समाप्त हुआ। ब्यावर शहर में साथ ताजिए निकलते हैं, इसमें शहर ताजिए इमामबाड़ा, कलम कागजी ताजिया, छींपान समाज ताजिया, कुरैशीयान ताजिया, मेवा फरोश ताजिया, छावनी पलटन ताजिया, बूंदु शाह ताजिया निकाले जाते है। यह ताजिये अपने अपने मुकाम से जुलूस के रूप में रवाना होकर फतेहपुरिया चौपड़ पर रूहानी मिलन के बाद मंसूरी प्लाजा, पंडित मार्केट चौराहा, लोहारान चौपड़, पाली बाजार, फर्श गली, नला मोहल्ला, जामा मस्जिद चौक से पुन: अपने मुकाम पर पहुंच जाते हैं। इसी प्रकार दूसरे दिन अपने अपने मुकाम से जुलूस के रूप में रवाना होकर फतेहपुरा चौपड़ पर मिलन होकर निर्धारित मार्गो से होते हुए कर्बला पहुंचते है। जहां पर सभी ताजियों को सैराब किया जाएगा। जुलूस की तैयारी के लिए मोहर्रम इंतजामियां कमेटी अध्यक्ष पप्पू पहलवान ने प्रशासन को पत्र देकर अवगत करवाया है। अलम के जुलूस के दौरान असलम खान, निसार अहमद, मुश्ताक अहमद, महबूब अहमद, इस्लामुद्दीन, अकरम खान, हसन खान, रऊफ अहमद, रशीद खान, दिल मोहम्मद, इसरान खान, अफजल सिलावट, बाबू खान, गुलफाम, लतीफ कुरैशी, कमरुद्दीन बाबा सहित समाज के सदस्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *