भिनाय। समग्र शिक्षा अभियान अजमेर के अतिरिक्त परियोजना समन्वयक के रिक्त पद पर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पुष्कर प्रधानाचार्य के पद से एडीपीसी के पद पर पदोन्नत होकर आई आर ई एस लीलामणि गुप्ता ने सोमवार को ही अतिरिक्त परियोजना समन्वयक समग्र शिक्षा अभियान अजमेर के पद पर कार्यभार ग्रहण कर लिया । इस एएओ सुनील कुमार जैन ,सहायक अभियंता प्रेमप्रकाश शर्मा ,कनिष्ठ अभियंता आदित्य कुमार कछोट ,दिनेश कुमार ,ओमप्रकाश ,दीपेंद्र सिंह, साहिल ,सुभाष चौधरी,प्रमोद तिवाड़ी, राजेंद्र कुमार व जेपी ने पुष्प गुच्छ भेंट कर अवगत किया।

भिनाय : लीलामणि बनी एडीपीसी समसा अजमेर
ram