डीडवाना। जिला मुख्यालय के नजदीकी ग्राम दाऊसर खानडी में मेघवालों की ढाणी में एक विद्युत पोल कई दिनों से क्षतिग्रस्त अवस्था में पड़ा है।पूरी तरह से यह विद्युत पोल जर्जर हो चुका है।जर्जर होने की वजह से दयनीय स्थिति में है।कभी भी यह विद्युत पोल गिर सकता है।जिसकी वजह से किसी तरह की जान माल की हानि हो सकती है।मेघवालों की ढाणी में विद्युत पोल जर्जर अवस्था में पड़ा है।जहां हर समय खतरा होने की संभावना ढाणी के लोगों को लगी रहती है।ढाणी के लोगों ने बताया कि इस विद्युत पोल के जर्जर अवस्था में पड़े होने की सूचना बार-बार विद्युत विभाग को भी दी गई है।लेकिन आज तक समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ है।पूरी तरह से यह विद्युत पोल क्षतिग्रस्त हो चुका है।इस तरह से विद्युत पोल क्षतिग्रस्त हो रखा है।कि कभी भी यह विद्युत पोल गिर सकता है।जिसकी वजह से जान माल की हानि हो सकती है।लेकिन संबंधित विभाग ने अब तक ध्यान नहीं दिया है। विभाग को ध्यान देने की आवश्यकता है।ताकि किसी तरह की कोई बड़ी जनहानि बड़ी दुर्घटना ना हो विभाग की लापरवाही आम जनता पर भारी भी पड़ सकती है।जिस तरह जर्जर अवस्था में विद्युत पोल पड़ा है।

डीडवाना : दाऊसर खानडी ग्राम में जर्जर अवस्था में पड़ा विद्युत पोल दे रहा हादसे को न्यौता
ram


