धौलपुर। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के जिला स्तरीय कार्यक्रम के अंत में उपस्थितजन को मतदान के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से मतदाता शपथ दिलाई गई। यह शपथ जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ए. एन. सोमनाथ द्वारा दिलाई गई, जिसमें बड़ी संख्या में अधिकारियों, आमजन एवं युवाओं ने सहभागिता की। शपथ में सभी नागरिकों ने यह संकल्प लिया कि वे भारत के नागरिक के रूप में लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा सभी चुनावों में स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांति पूर्ण रूप से बिना किसी धर्म, जाति, वर्ग, समुदाय, भाषा या किसी अन्य प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इस अवसर पर सीईओ जिला परिषद ने कहा कि जागरूक मतदाता ही सशक्त लोकतंत्र की नींव हैं। प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है कि वह न केवल स्वयं मतदान करे, बल्कि दूसरों को भी मतदान के लिए प्रेरित करे। कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों ने लोकतांत्रिक मूल्यों को बनाए रखने और देश की प्रगति में सहभागी बनने की प्रतिबद्धता जताई।

धौलपुर: अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम में दिलाई मतदाता शपथ लोकतंत्र की मजबूती के लिए आमजन ने लिया संकल्प
ram


