खरीद लीजिए वंदे भारत ट्रेन बनाने वाली कंपनी के शेयर

ram

नई दिल्ली। डिफेंस शेयरों में पिछले कुछ महीनों से लगातार तेजी देखी जा रही है। खासकर भारत-पाकिस्तान के बीच हुए सैन्य संघर्ष और अब ईरान व इजरायल में जारी युद्ध के चलते गोला-बारूद और मिसाइल बनाने वाली कंपनियों के शेयर फोकस में हैं। देश के दिग्गज ब्रोकरेज हाउस आनंद राठी इन्वेस्टमेंट सर्विसेज ने बीईएमएल (BEML) के शेयरों पर खरीदी की राय दी है। खास बात है कि यह सरकारी कंपनी डिफेंस प्रोडक्ट्स के साथ-साथ वंदे भारत, मेट्रो और अन्य ट्रेनों के लिए कोच भी बनाती है।
ब्रोकरेज फर्म का मानना है कि डिफेंस सेक्टर में पिछले कुछ समय से अच्छी तेजी देखने को मिल रही है। वहीं, BEML के शेयरों में एक मजबूत अपट्रेंड देखा जा रहा है, और वीकली बेसिस पर ब्रेकआउट के साथ इस शेयर में तेजी जारी है।

BEML शेयर पर टारगेट प्राइस

आनंद राठी इन्वेस्टमेंट सर्विसेज ने भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड (BEML) के शेयरों पर 5725 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है, जबकि इसका मौजूदा भाव 4650 रुपये है। खास बात है कि यह डिफेंस शेयर आज 8 फीसदी से ज्यादा की तेजी के साथ ट्रेड कर रहा है।
ब्रोकरेज फर्म आनंद राठी इन्वेस्टमेंट ने इस स्टॉक को ₹4550-4450 के दायरे में खरीदने की सलाह दी है, ₹5725 का टारगेट प्राइस दिया है। बीईएमएल के शेयर पिछले एक महीने में 30 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दे चुके हैं, जबकि 5 साल की लंबी अवधि में यह शेयर 600% की तेजी दिखा चुके हैं।

क्या है कंपनी का कारोबार

BEML लिमिटेड माइनिंग और कंस्ट्रक्शन इंडस्ट्री, रक्षा बलों के लिए वाहनों और मेट्रो व भारतीय रेलवे के लिए कोच का निर्माण करता है। कंपनी भारत में एक अग्रणी खनन और कंस्ट्रक्शन मशीन की निर्माता है। इसके प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में हाइड्रोलिक मशीन, बुलडोजर, व्हील लोडर, व्हील डोजर, डंप ट्रक, मोटर ग्रेडर, टायर हैंडलर आदि शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *