नई दिल्ली। हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन आज यानी शुक्रवार, 20 मई को सेंसेक्स 1046 अंक चढ़कर 82,408 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी में भी 319 अंक की तेजी रही, ये 25,112 पर बंद हुआ। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 27 में तेजी और 3 में गिरावट रही। एयरटेल, नेस्ले , M&M के शेयरों में 3.2% तक की तेजी रही। मारुति, अल्ट्राटेक सीमेंट और एक्सिस बैंक में गिरावट रही। निफ्टी के 50 में से 44 शेयर्स चढ़कर बंद हुए। NSE के रियल्टी सेक्टर में सबसे ज्यादा 2.11% की तेजी रही। हेल्थकेयर, बैंकिंग, IT, मेटल, मीडिया, फार्मा इंडेक्स 1.6% तक चढ़ा।
बाजार में तेजी के 3 कारण
जियो पॉलिटिकल तनाव कम होने की उम्मीद: निवेशकों को लगता है कि ईरान-इजराइल संघर्ष आने वाले दिनों में कम हो जाएगी। व्हाइट हाउस ने भी कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प अगले दो हफ्तों में संभावित हस्तक्षेप पर फैसला लेंगे।
विदेशी और घरेलू निवेशकों की खरीदारी: घरेलू और विदेशी निवेशकों का सपोर्ट बाजार को मजबूती दे रहा है। FIIs ने गुरुवार को घरेलू इक्विटी में नेट 934.62 करोड़ रुपए की खरीदारी की, जबकि DIIs ने भी 605.97 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे।
RBI का इंफ्रास्ट्रक्चर फाइनेंसिंग नियमों में ढील: RBI ने बैंकों और NBFC के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स के लिए प्रोविजनिंग नियमों को आसान किया, जिससे बैंकों के पास ज्यादा फंड उपलब्ध हुआ। इस फैसले से बैंकिंग शेयर चढ़े और बाजार को सपोर्ट मिला।।
एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार
एशियाई बाजारों में जापान का निक्केई करीब 85 अंक नीचे 38,403 के स्तर पर बंद हुआ। कोरिया के कोस्पी में करीब 44 अंक (1.48%) की तेजी रही, ये 3,022 के स्तर पर है।
हॉन्गकॉन्ग का हैंगसेंग इंडेक्स 292.74 अंक (1.26%) चढ़कर 23,530 के स्तर पर और चीन का शंघाई कंपोजिट 2 अंक गिरकर 3,360 पर बंद हुआ।
19 जून को अमेरिकी बाजार जूनटीन्थ के अवसर पर बंद रहे। यह टेक्सास में गुलामी की समाप्ति (19 जून 1865) की याद में मनाया जाता है।
19 जून को घरेलू निवेशकों ने 606 करोड़ के शेयर खरीदे
19 जून को विदेशी निवेशकों (FIIs) ने कैश सेगमेंट में 934.62 करोड़ रुपए और घरेलू निवेशकों (DIIs) ने 605.97 करोड़ रुपए की नेट खरीदारी की।
जून महीने में अब तक विदेशी निवेशकों ने कैश सेगमेंट में ₹4,043.49 करोड़ की बिकवाली की है। जबकि घरेलू निवेशकों ने ₹59,836.18 करोड़ की नेट खरीदारी है।
मई महीने में विदेशी निवेशकों की नेट खरीदारी 11,773.25 करोड़ रुपए रही। वहीं, घरेलू निवेशकों ने भी महीनेभर में ₹67,642.34 करोड़ की नेट खरीदारी की थी।
एरिसइंफ्रा सॉल्यूशंस के IPO में निवेश का आज आखिरी दिन
एरिसइंफ्रा सॉल्यूशंस लिमिटेड का IPO 18 जून को ओपन है। निवेशक इस इश्यू के लिए आज 20 जून तक बिडिंग कर सकेंगे। 25 जून को कंपनी के शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर लिस्ट होंगे। इस इश्यू के जरिए कंपनी टोटल ₹499.60 करोड़ जुटाना चाहती है। कंपनी इश्यू में 2.25 करोड़ फ्रेश शेयर्स जारी करेगी। इस इश्यू में कंपनी के मौजूदा निवेशक या प्रमोटर ऑफर फॉर सेल यानी OFS के जरिए एक भी शेयर नहीं बेचेंगे।