चूरू में फलों के 8 नमूने लिए तथा 10 किलो खराब फल नष्ट करवाए

ram

चूरू। जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा के निर्देशानुसार जिले में रसायन युक्त फलों के खिलाफ चिकित्सा विभाग के खाद्य सुरक्षा अनुभाग की ओर से चलाए जा रहे विशेष अभियान अंतर्गत सोमवार को चूरू कस्बे में 8 फलों के नमूने लिए तथा 10 किलोग्राम खराब फलों को नष्ट करवाया गया।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ मनोज शर्मा ने बताया कि जिले में रसायनयुक्त फलों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत खाद्य सुरक्षा अधिकारी मदनलाल बाजिया ने सोमवार को चूरू में मैसर्स दौलतराम फ्रूट कंपनी से चीकू व आम का नमूना, मैसर्स शमशाद आई इमरान फ्रूट एंड बेजिटेबल मर्चेंट से टमाटर व तरबूज का नमूना, मैसर्स युनूस इस्माइल से आम का नमूना, मैसर्स गुलाब अल्लाहबक्स से केला का नमूना, मोहम्मद कासम सब्जी मंडी से अंगूर का नमूना, सांवरमल सैनी सब्ज़ी मंडी से खीरा का नमूना लिया तथा खराब 10 किलो पपीता नष्ट करवाया। सभी नमूने जांच केे लिये जयपुर प्रयोगशाला भेजे गए हैं। जांच रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी।

30 मई तक चलाया जाएगा विशेष अभियान
जिले में रसायन युक्त फल व सब्जियों के खिलाफ विशेष अभियान राज्य खाद्य सुरक्षा एवं औषधि नियंत्रक आयुक्त टी गुईटे के निर्देशानुसार 30 मई तक चलाया जाएगा। उन्होंने बताया कि गर्मी की लहर के दौरान फलों की खेपों में कृत्रिम पकाने या सरंक्षण के लिये अनसेफ व अनपरमिटेड रसायन का प्रयोग किया जा रहा है। उन्होंने आमजन से अपील की है कि केवल लाइसेंसधारी फल विक्रेता से फल खरीदें, सभी फलों को उपयोग से पूर्व धो कर काम लें, अधिकतर चमकदार फलों व एक समान पके हुये फलों से बचें तथा किसी भी प्रकार की सूचना के लिये व्हाट्सअप नम्बर 9462819999 पर सूचित कर सकते हैं। अनसेफ खाद्य पदार्थों के खिलाफ खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम की धारा 59 में कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *