झालावाड़। ‘‘राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024’’ के तहत संपादित एमओयू को धरातल पर लाने तथा निवेशकों को राज्य सरकार की विभिन्न नीतियों एवं योजनाओं की जानकारी देने के उद्देश्य से शुक्रवार को जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र, झालावाड़ द्वारा होटल इन्द्रप्रस्थ में जिला स्तरीय निवेश कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में अतिथि के तौर पर सोहन सिंह शक्तावत अध्यक्ष जिला उद्योग संघ झालावाड़, राजेंद्र शर्मा अध्यक्ष चन्द्रावती ग्रोथ सेंटर इंडस्ट्रीज एसोसिएशन झालरापाटन, ब्रजेन्द्र सिंह तंवर अध्यक्ष कोटा स्टोन स्माल स्केल एसोसिएशन झालावाड़, प्रदीप सिंह राजावत उप सभापति नगर परिषद् झालावाड़ ने भाग लेकर उद्यमियों व निवेशकों का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने सभी प्रतिभागियों से राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी लेकर अधिकतम लाभ उठाने का आह्वान किया।
कार्यक्रम में अमृत लाल मीना महाप्रबंधक, जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र, वी के विजय वरिष्ठ क्षेत्रीय प्रबंधक, रीको, सिराज कुरैशी सहायक निदेशक पर्यटन विभाग, महेश सिसोदिया लीड बैंक मेनेजर द्वारा विभागीय योजनाओ की जानकारी प्रदान की गईद्य
इस अवसर पर शम्भू सिंह रावत डीआईओ, जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र द्वारा राजस्थान एमएसएमई नीति 2024, ओडीओपी नीति 2024, निर्यात प्रोत्साहन नीति 2024, एकीकृत क्लस्टर विकास योजना आदि की विस्तृत जानकारी प्रस्तुतियों के माध्यम से दी गई।
कार्यशाला में लगभग 100 निवेशकों, उद्योगपतियों एवं कारीगरों ने भाग लेकर विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्राप्त की और अपने अनुभव तथा कठिनाई साझा की।

जिला स्तरीय निवेश कार्यशाला का हुआ सफल आयोजन
ram


