झालावाड़। आर्थिक कमजोर वर्ग (अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के अतिरिक्त) के परिवारों के आर्थिक उन्नयन हेतु स्वरोजगार व व्यावसायिक गतिविधियों के लिए बैंको के माध्यम से रियायती ब्याज दर से ऋण उपलब्ध कराने के लिए राजस्थान अनुसूचित जाति जनजाति वित एवं विकास सहकारी निगम लिमिटेड झालावाड़ द्वारा आवेदन फार्म आंमत्रित किए जा रहे हैं। परियोजना प्रबंधक रामनिवास यादव ने बताया कि आर्थिक कमजोर वर्ग (ईडब्लूएस) को ब्याज अनुदान योजना में बैंको के माध्यम से 50 हजार से 15 लांख तक का ऋण स्वरोजगार हेतु उपलब्ध करवाया जाएगा। यह योजना केवल आर्थिक कमजोर वर्ग (ईडब्लूएस) का प्रमाण-पत्र धारित व झालावाड़ जिले के मूल निवास जिनके परिवार की वार्षिक आय 3 लाख तक हैं, के परिवारों को स्वरोजगार हेतु बैंको से ऋण एवं अनुजा निगम द्वारा अनुदान स्वीकृत किया जाएगा। इच्छुक अभ्यार्थी अनुजा निगम झालावाड़ (कलेक्ट्रेट परिसर) कमरा नं. 432 में योजना की विस्तृत जानकारी लेते हुए निःशुल्क आवेदन प्राप्त कर जमा करा सकते हैं।
ऋण आवेदन पत्र आमंत्रित : आर्थिक कमजोर वर्ग के लिए अवसर
ram


