डूंगरपुर। महात्मा गांधी नरेगा योजना अंतर्गत प्रशासनिक मद में होने वाले पेमेंट के नए मॉड्यूल एसएनए स्पर्श का जिला स्तरीय प्रशिक्षण मुख्य कार्यकारी अधिकारी हनुमान सिंह राठौड़ की उपस्थिति में राजीव गांधी सेवा केंद्र हाल में आयोजित हुआ। प्रशिक्षण की आवश्यकता पर सीईओ राठौड़ ने बताते हुए नीचे स्तर पर क्रियान्वयन को लेकर उपस्थित सम्भागीयों से चर्चा की प्रशिक्षण में समन्वयक आईईसी महेश जोशी ने महात्मा गांधी नरेगा योजना के बारे में बताया। प्रशिक्षण में जयपुर से प्रशिक्षण प्राप्त दक्ष प्रशिक्षक सहायक लेखा अधिकारी ग्रेड प्रथम मितेश शाह सागवाड़ा, जिला एमआईएस भूपेंद्र सिंह चौहान, आसपुर जयेश रावल ने उपस्थित लेखा अधिकारी, कनिष्ठ लेखाकारों एवं ब्लॉक एमआईएस मैनेजरों को पीपीटी के माध्यम से एसएनए स्पर्श के क्रियान्वयन नवीन दिशा निर्देश को लेकर विस्तार से बताया उन्होंने बताया कि आने वाले समय में अब प्रशासनिक मद एवं सामग्री मद का भुगतान इसी एसएनए स्पर्श के माध्यम से होगा। जिला परिषद के कनिष्ठ लेखाकार निलेश डामोर एवं निर्भय पाटीदार ने भी प्रशिक्षण के बारे में बताया। प्रशिक्षण में सभी ब्लाकों के सहायक लेखा अधिकारी, कनिष्ठ लेखाकार, लेखा सहायक ओर ब्लॉक एमआईएस मैनेजर मौजुद रहे।

एसएनए स्पर्श का प्रशिक्षण आयोजित
ram


