हनुमानगढ़। जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक शुक्रवार 21 मार्च को जिला कलक्टर कानाराम की अध्यक्षता में दोपहर 2 बजे जिला कलक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में हनुमानगढ़ बीसीएमओ डॉ. कुलदीप बराड़ ने समस्त रिर्पोटिंग एवं विभागीय योजनाओं की प्रगति के बारे में जानकारी दी। बैठक में पीएमओ डॉ. शंकर सोनी, जिला औषधि केन्द्र के डीपीसी डॉ. प्रीतमोहिन्दर सिंह, जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. मुकेश शेखावत, समस्त एनएचएम कार्मिक, समस्त बीसीएमओ, बीपीएम एवं सीएचसी ऑफिसर्स एवं अन्य विभागों के अधिकारी-प्रभारी उपस्थित रहे।
जिला कलक्टर कानाराम ने कहा कि जिले के समस्त चिकित्सा संस्थानों के उपकरणों की ऑनलाइन एंट्री समय पर की जाए। उन्होंने समस्त मेडिकल ऑफिसर्स को निर्देश दिए कि चिकित्सा संस्थानों में समस्त उपकरणों की काउंटिंग कर सभी को ऑनलाइन किया जाए। समय से एंट्री नहीं होने से जिले की रैंकिंग प्रभावित होती है, इसलिए समय पर एंट्री करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जिन चिकित्सा संस्थानों का निर्माण पूर्ण हो चुका है, उन्हें जल्द से जल्द चिकित्सा विभाग को हैण्डओवर किया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी निर्माणाधीन चिकित्सा संस्थानों की सूची अनुसार रिपोर्ट प्रस्तुत करें कि निर्माण कब तक पूरे हो जाएंगे। उन्होंने बीसीएमओ एवं मेडिकल ऑफिसर्स को निर्देश दिए कि निर्माणाधीन चिकित्सा संस्थान की समय-समय पर जांच करें। उन्होंने कहा कि लू-तापघात के चलते समस्त आवश्यक इन्तजामात् पूरे करें ताकि गर्मी बढऩे पर आमजन को किसी प्रकार की अव्यवस्था का सामना ना करना पड़े। कूलर एवं एसी की समय से पूर्व सर्विस करवा लें तथा वार्ड में खिड़कियों पर पर्दों की व्यवस्था करें। समस्त स्टाफ को ट्रेनिंग दें, प्रचार-प्रसार गतिविधियों को बढ़ाएं तथा चिकित्सा संस्थान में प्याऊ का इन्तजाम भी करें। उन्होंने कहा कि जिले में नशा छोडऩे वाले व्यक्तियों की जानकारी नशा मुक्ति केन्द्रों से भी लें। उन्होंने कहा कि नोहर-भादरा के मनोचिकित्सकों की अन्य स्थानों पर आयोजित कैम्पों में डयूटी लगाई जाए ताकि आमजन को अधिक फायदा मिल सके। एनीमिया मुक्त राजस्थान में ऑनलाइन एंट्री के लिए बीसीएमओ अपने सीबीसी से बैठक से समय पर एंट्री करवाना सुनिश्चित करवाएं। जिला कलक्टर ने टीबी सौ दिवसीय अभियान में हनुमानगढ़ की प्रगति को लेकर सभी को बधाई दी। उन्होंने कहा कि टीबी मरीजों को पोषण सामग्री उपलब्ध करवाने के लिए सभी ब्लॉक जल्द से जल्द निक्षय मित्र बनाएं। इसके लिए स्वयंसेवी संस्थाओं, जिला अस्पताल एवं मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर्स को भी प्रोत्साहित कर शामिल करें। उन्होंने कहा कि जिला स्तरीय अधिकारी, बीसीएमओ एवं मेडिकल ऑफिसर्स सभी योजनाओं की नियमित मॉनिटरिंग एवं रिर्पोटिंंग समय पर करें।
हनुमानगढ़ बीसीएमओ डॉ. कुलदीप बराड़ ने कहा सभी मेडिकल ऑफिसर्स निक्षय मित्र बनें तथा नए टीबी रोगियों को पोषण सामग्री दिलवाने का प्रयास करें। इसके अलावा चिकित्सा संस्थान में आने वाले कमियों को चर्चा कर दुरुस्त करें। डॉ. मुकेश शेखावत ने क्षय रोग एवं डॉ. प्रीतमोहिन्दर सिंह ने नि:शुल्क दवा योजना के बारे में जानकारी ली। जेएसए सुदेश जांगिड़ ने समस्त योजनाओं की प्रगतिवार रिपोर्ट प्रस्तुत की।

जिला कलक्टर कानाराम की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक आयोजित
ram