100 दिवसीय टीबी मुक्त भारत अभियान में 1 लाख 77 हजार 238 लोगों की हुई टीबी स्क्रीनिंग

ram

हनुमानगढ़। टीबी मुक्त भारत की संकल्पना को ध्यान में रखते हुए जिले में 7 दिसंबर 2024 से 17 मार्च 2025 तक 100 दिवसीय टीबी मुक्त भारत अभियान का आयोजन किया गया था। जिला कलक्टर कानाराम के निर्देशन एवं सीएमएचओ डॉ. नवनीत शर्मा में मार्गदर्शन में आयोजित इस अभियान में वलनरेबल पॉपुलेशन की स्क्रीनिंग की गई।

जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. मुकेश शेखावत ने बताया कि 100 दिवसीय टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत जिले की वलनरेबल पॉपुलेशन की स्क्रीनिंग की गई। 7 दिसम्बर 2024 को अभियान के शुरुआत के साथ ही जिले के हर सम्भावित व्यक्ति की टीबी जांच की गई तथा टीबी रोगियों को खोजकर उनका इलाज शुरु कर दिया गया है। इसके अलावा जन-जागरुकता गतिविधियां भी आयोजित की गई। डॉ. शेखावत ने बताया कि अभियान के अंतर्गत 1 लाख 77 हजार 238 लोगों की टीबी स्क्रीनिंग की गई। उन्होंने बताया कि जिले में अभियान के दौरान कुल 66 हजार 348 एक्स-रे किए गए, जिसमें से सर्वाधिक एक्स-रे 14 हजार 611 ब्लॉक भादरा द्वारा किए गए। इसी प्रकार जिले में 26 हजार 632 लोगों की नाट जांच की गई, जिसमें से सर्वाधिक नाट 5 हजार 895 ब्लॉक रावतसर द्वारा की गई। अभियान के दौरान कुल 1001 टीबी के मरीज खोजे गए, जिन्हें उपचार मिलना शुरु हो चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *