डीडवाना। डीडवाना शहर के फवारा सर्किल के सालासर बस स्टैंड पर डीडवाना थाने के थानाधिकारी राजेंद्रसिंह कमांडो के द्वारा होली स्नेह मिलन समारोह का आयोजन किया गया।यह होली स्नेह मिलन समारोह का आयोजन होली एवं धूलंडी के अगले दिन किया गया।जिसमें एक विशाल संगीत संध्या का आयोजन किया गया।
इस विशाल संगीत संध्या में बाहर से पधारे हुए कलाकारों के द्वारा एक से बढ़कर एक सुंदर-सुंदर राजस्थानी गीतों की प्रस्तुतियां दी गई।इन राजस्थानी गीतों की प्रस्तुतियों में बाहर से पधारे हुए। नाट्य कलाकारों के द्वारा अपने नृत्य की प्रस्तुति भी दी गई।नृत्य की प्रस्तुति के साथ में वहां मौजूद पुलिस के एडिशनल एसपी हिमांशु शर्मा लाडनूं डिप्टी विक्की नागपाल सहित अन्य पुलिस के सिपाहियों थाना अधिकारी आम जनता के द्वारा राजस्थानी गीतों पर जमकर ठुमके लगाए गए।एवं जमकर राजस्थानी गीतों का आनंद लिया गया।राजस्थानी परंपरा को जीवित रखने के लिए एक यह छोटा सा उदाहरण है।जिस तरह होली स्नेह मिलन समारोह का आयोजन कर संगीत संध्या का आयोजन किया गया।इस संगीत संध्या में सैकड़ो की संख्या में जनता का हुजूम भी इसमें पहुंचा।एवं सभी ने राजस्थानी गीतों का जमकर आनंद लिया।एव राजस्थानी गीतों का आनंद लेते हुए। जमकर राजस्थानी गीतों पर नृत्य भी किया। इस कार्यक्रम में जमकर पुष्पों की वर्षा भी हुई।एवं जमकर पुष्पों की वर्षा के साथ में सभी आम जनता के ऊपर पुष्पों की वर्षा पुलिस के सिपाहियों के द्वारा की गई है।एव पुष्पों की होली भी इसमें खेली गई।ऐतिहासिक कार्यक्रम आयोजित किया गया।जिसमें लाडनू से पधारे हुए कलाकारों के द्वारा राजस्थानी गीतों की प्रस्तुति दी गई है।और सभी को राजस्थानी गीतों की प्रस्तुतियां देते हुए। सभी को इन गीतों पर नचाया।वही इंडियन आइडल में फेमस हुए सवाई भाट भी इस कार्यक्रम में पहुंचे हैं।एव उन्होंने भी अपने गीतों की प्रस्तुति दी। गीतों की प्रस्तुतियों में उनके साथ में भी पुलिस के सिपाहियों ने जमकर ठुमके लगाए।वही राजेंद्र सिंह कमांडो ने अपनी पत्नी के साथ भी जमकर नृत्य किया।राजस्थानी गीतों पर जमकर थाना अधिकारी पुलिस के जवान झूम है।वही जानता भी पीछे नहीं रही।एवं जनता ने भी जमकर ठुमके लगाते हुए।जमकर नृत्य किया। ऐतिहासिक विशाल कार्यक्रम संगीत संध्या का रहा।जिसमें एक से बढ़कर एक सुंदर-सुंदर प्रस्तुति सभी कलाकारों के द्वारा दी गई।एवं सभी ने जमकर इस कार्यक्रम का आनंद उठाया।ऐसा कार्यक्रम डीडवाना शहर में पहली बार हुआ है।एवं थानाधिकारी राजेंद्रसिंह कमांडो की अगुवाई में यह कार्यक्रम आयोजित हुआ।इस कार्यक्रम की चारों ओर सराहना की जा रही है।एव राजेंद्रसिंह कमांडो के इस कार्यक्रम को लेकर राजेंद्रसिंह कमांडो को ढेरों शुभकामनाएं बधाइयां आशीर्वाद भी जनता के द्वारा दिया गया।

होली स्नेह मिलन समारोह का हुआ आयोजन
ram