जिले की 45 टीमो ने 269 पुलिस कर्मियो ने 74 अपराधियो को किया गिरफ्तार

ram

कोटपूतली -बहरोड़। पुलिस महानिरीक्षक अजयपाल लांबा आईपीएस जयपुर रेंज जयपुर के निर्देशानुसार जिला कोटपूतली-बहरोङ क्षेत्र में संचालित गैंग, हिस्ट्रीशीटर, आदतन अपराधी, आर्मस एक्ट, एनडीपीएस एक्ट, आबकारी एक्ट, डकैती, रंगदारी, स्थाई वारंटी, उदघोषित, ईनामी अपराधी व आमजन मे भय कारीत करने वाले असामाजिक तत्वो पर अंकुश हेतु विशेष धर पकङ अभियान चलाया गया। सोशल मीडिया पर हथियारो की पोस्ट करने वालो व गैंगस्टरो को फोलो व लाईक करने वालो के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही की गई। अल सुबह जिला कोटपूतली-बहरोङ क्षेत्र मे आदतन व वाछित अपराधियो के मकानो पर दबीश देकर अवाछनीय वस्तुओ की तलाश हेतु गहनता से जाँच की गई। जिला कोटपूतली-बहरोङ क्षेत्र मे लगातार दबिश की कार्यवाहियों से अपराधियो मे मचा हडकम्प, कई अपराधी ईलाका छोड हुये भूमिगत । जिले की 45 टीमो ने करीब 269 पुलिस कर्मियो द्वारा 202 ठिकानो पर दबिश देकर 74 अपराधियो को गिरफ्तार किया व एक्साईज एक्ट व एमएमडीआर व आरएनसी एक्ट में कुल 3 प्रकरण दर्ज किये गये ।

राज्य सरकार एंव पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार अपराध एंव अपराधिक प्रवृति के व्यक्तियों के लगाम कसने हेतु महानिरीक्षक पुलिस जयपुर रेंज, जयपुर, अजयपाल लांबा आईपीएस के निर्देशानुसार जिला कोटपूतली-बहरोङ मे उप-महानिरीक्षक पुलिस सह-जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत आईपीएस के निर्देशन मे अपराधिक गतिविधियो पर लगाम लगाने व सख्त कानुनी कार्यवाही करने के लिए वैभव शर्मा आरपीएस, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोटपुतली (मुख्यालय), शालिनी राज आरपीएस अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीमराना के नेतृत्व मे जिले के समस्त वृताधिकारी व थानाधिकारी द्वारा अपनी- अपनी टीमों के साथ मे जिले के अपराध नियन्त्रण एंव अपराधिक प्रवृति के व्यक्तियो पर लगाम कसने हेतु जिला कोटपूतली-बहरोङ के समस्त क्षेत्र के अपराधिक प्रवृति के बदमाशान एंव संचालित गैंग, हिस्ट्रीशीटर आदतन अपराधी, आर्मस एक्ट एनडीपीएस एक्ट आबकारी एक्ट, रंगदारी, लुट, डैकेती, स्थाई वारंटी उदघोषित, ईनामी अपराधी व सोशल मीडिया पर हथियारो की पोस्ट करने वालो गैंगस्टरो व अपराधीयो को फोलो व लाईक करने वालो व आमजन मे भय कारीत करने वाले असामाजिक तत्वो के मकानो पर अल सुबह दबिश दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *