भारत के लिए भिड़ गए पुतिन-ट्रंप! सब Delhi Election Result में बीजेपी को बढ़त मिलते ही हो गया बड़ा खेल

ram

भारत को लेकर पुतिन और ट्रंप भिड़ गए हैं। जी हां, ये दोनों सुपरपावर देश भारत को अपना सबसे घातक जंगी विमान बेचना चाहते हैं। ट्रंप भारत को एफ-35 बेचना चाहते हैं तो वहीं पुतिन की कोशिश ये है कि भारत उससे एसयू 57 खरीदे। दोनों ही दुनिया के सबसे लेटेस्ट विमान हैं। पुतिन का फाइटर जेट बेंगलुरू के एयरओ इंडिया एयर शो अपनी ताकत दिखाने के लिए पहुंचा वहीं अमेरिकन फाइटर जेट के भी पहुंचने की खबरे हैं। अमेरिका और रूस के फाइटर जेट की बात करें तो ये दोनों ही फिफ्थ जेनरेशन के फाइटर जेट हैं और रडार की पकड़ में नहीं आते हैं। बता दें कि भारत के पास इस वक्त कोई भी पांचवीं पीढ़ी का स्टील्थ फाइटर जेट नहीं है। ये बात अलग है कि भारत खुद का पांचवी पीढ़ी का फाइटर जेट बनाने की कोशिशों में जुटा है।
एफ 35 की अधिकतम गति 1900 किलोमीटर प्रति घंटा है। इसकी कॉम्बेट रेंज 1239 किलोमीटर है। अधिकतम 50 हजार फीट की ऊंचाई तक ये जा सकता है। असल मे इसे ग्राउंड स्ट्राइक मिशन के लिए बनाया गया है। इलेक्ट्रॉनिक वारफेयर, जासूसी सर्विलांस, रिकॉन्सेंस जैसे मिशन को भी पूरा कर सकता है। एफ 35 का फोकस ऐसे स्टेल तकनीक पर है जो सिर्फ ग्राउंड अटैक में इस्तेमाल होता है। हवा में जंग करने ले मामले में इसकी ताकत सीमित हो जाती है। एफ 35 में 12 हार्ड पॉइंट्स हैं। 6 अंदर और 6 बाहर। ये विमान कई तरह के हथियार ले जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *