धौलपुर। राजस्थान सरकार द्वारा मनाये जा रहे राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत जिला परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग द्वारा विद्यालयों में विद्यार्थियों के बीच सड़क सुरक्षा को लेकर सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार में विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए परिवहन निरीक्षक हेमंत शर्मा ने कहा कि छात्र जीवन में अक्सर हम बिना लाइसेंस के वाहन चलाते हैं जो कि गलत है बिना लाइसेंस के वाहन नहीं चलान चाहिए। वाहन चलाते समय सदैव यातायात नियमों की पालना करनी चाहिए। अपने परिजनों को यातायात नियमों के प्रति सचेत रखें। परिवहन निरीक्षक दीपक शर्मा ने कहा कि वाहन चलाते समय सदैव पैदल चलने वाले यात्री का हमें सम्मान करना चाहिए। यातायात नियमों का पालन करके हम अपने जीवन को सुरक्षा प्रदान कर सकते हैं इसलिए छात्र जीवन से ही हमें यातायात नियमों को अपने जीवन में आत्मसात करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि आज का विद्यार्थी कल का सुयोग्य नागरिक बन कर समाज में स्थापित होता है। न्यू रॉयल पब्लिक स्कूल में आयोजित सेमिनार में छात्रों को यातायात नियमों के बारे में जानकारी दी गई तथा छात्रों के बीच निबंध प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया। राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में बच्चों को यातायात नियमों को लेकर शपथ ग्रहण कराई गई तथा चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया जिसमें पिंकी प्रथम भावना द्वितीय व वैष्णवी तृतीय स्थान पर रहीं।

सड़क सुरक्षा माह को लेकर विद्यालयों में हुआ सेमिनार का आयोजन
ram