झालावाड़। विशेष योग्य जन कल्याण संघ द्वारा ‘‘विश्व दिव्यांग दिवस’’ के उपलक्ष्य में दिव्यांग कैम्प, खेलकूद प्रतियोगिताएं व सम्मान समारोह 2024 का आयोजन मंगलवार को विजया राजे सिंधिया राजकीय खेल संकुल में किया गया। सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि जिला कलक्टर अजय सिंह राठौड़ रहे।
दिव्यांगजनों के सम्मान समारोह को सम्बोधित करते हुए जिला कलक्टर ने कहा कि आज का दिन बड़ा विशेष है। दिव्यांगजनों के सम्मान करने एवं उनके चेहरों पर मुस्कान देखकर बड़ा सुखद अहसास हो रहा है। उन्होंने कहा कि दिव्यांग भाई-बहिनों के चेहरों पर दिख रही मुस्कान से यह जाहिर होता है कि उनके अन्दर कितना हौंसला है। उन्होंने कहा कि सभी दिव्यांगजन इस हौंसले, विश्वास और लगन को बनाए रखें, इसका फल सभी को अवश्य मिलेगा। उन्होंने सभी को आश्वासन दिया कि जिला प्रशासन झालावाड़ हर समय दिव्यांगजनों की सेवा के लिए कटिबद्ध एवं तैयार है।
दिव्यांगजनों का किया सम्मान
इस दौरान विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले सेवाभावी एवं समाजसेवी दिव्यांगजनों, संभाग स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले दिव्यांग बालकों का जिला कलक्टर द्वारा माला पहनाकर, शॉल ओढ़ाकर एवं प्रतीक चिह्न देकर सम्मान किया गया। साथ ही जिला कलक्टर द्वारा उक्त आयोजन में सहयोग करने वाली संस्थाओं के प्रतिनिधियों का भी सम्मान किया गया।
प्रतियोगिता के विजेताओं एवं उप विजेताओं को किया पुरस्कृत
सम्मान कार्यक्रम के दौरान ‘‘विश्व दिव्यांग दिवस’’ के उपलक्ष्य में आयोजित की गई खेलकूद प्रतियोगिताओं यथा रस्साकस्सी, कुर्सी दौड़, मेहन्दी, रंगोली, गोला फैंक एवं चम्मच दौड़ प्रतियोगिताओं के विजेताओं एवं उप विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।
इस दौरान जिला परिषद् के मुख्य कार्यकारी अधिकारी शम्भूदयाल मीणा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उप निदेशक रामनिवास यादव, विशेष योग्य जन कल्याण संघ के अध्यक्ष रिंकु कुमार नागर, महिला जिलाध्यक्ष अकिला बानो, बाल संरक्षण अधिकारी विष्णु कुमार, महावीर सिंह सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन हेमन्त शर्मा ने किया।



