भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) नेता किरीट सोमैया ने चुनाव आयोग के खिलाफ कांग्रेस नेता भाई जगताप के विवादित बयान को लेकर मुंबई पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने इस मुद्दे को लेकर चुनाव आयोग को पत्र भी लिखा था। उन्होंने कहा कि मैंने चुनाव आयोग को पत्र लिखा है और मुंबई पुलिस आयुक्त के पास भी शिकायत दर्ज कराई है।’ चुनाव आयोग जो कि एक संवैधानिक संस्था है, उसका इस तरह का अपमान, अपमान बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। भाई प्रताप के खिलाफ कार्रवाई शुरू की जाए।
सोमैया ने आगे कहा कि कांग्रेस चुनाव निकाय को निशाना बना रही है क्योंकि वे मार्च 2025 में होने वाले स्थानीय निकाय मुंबई नगर निगम चुनावों से डरे हुए हैं। उन्होंने कहा कि पिछले दो दिनों में कांग्रेस, शिवसेना (यूबीटी) हर कोई ईवीएम और चुनाव आयोग पर निशाना साध रहा है क्योंकि हर कोई मार्च 2025 में होने वाले स्थानीय निकाय मुंबई नगर निगम चुनावों से डरा हुआ है। बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि संवैधानिक संस्था का अपमान करना कांग्रेस की पहचान बन गई है। यह कोई संयोग नहीं है, यह कांग्रेस की आदत बन गई है।
उन्होंने हमला जारी रखते हुए कहा कि अब वे चुनाव आयोग पर संदेह कर रहे हैं, जब झारखंड, जम्मू-कश्मीर, वायनाड, कर्नाटक और तेलंगाना में चुनाव होंगे तो चुनाव आयोग ठीक है। नहीं तो हरियाणा और महाराष्ट्र में, वे ‘कुत्ता’ बन जाते हैं…वे संविधान का अपमान करने वाले हैं।’ हालांकि, इसके पलटवार में कांग्रेस नेता भाई जगताप ने कहा कि ये वही किरीट सोमैया हैं जो ईवीएम लेकर घूमते थे और इसके खिलाफ चेतावनी देते थे। अब क्य हुआ? हमारे लोकतंत्र और संविधान ने मुझे बोलने का अधिकार दिया है। प्रधानमंत्री, बीजेपी या आरएसएस नहीं। मैं महाराष्ट्र के लोगों की ओर से बोल रहा हूं।