झालावाड़। डीएमएफटी मैनेजिंग कमेटी की बैठक मंगलवार को जिला कलक्टर अजय सिंह राठौड़ की अध्यक्षता में मिनी सचिवालय के सभागार में आयोजित की गई।
बैठक में जिला कलक्टर द्वारा डीएमएफटी मैनेजिंग कमेटी के सदस्यों के साथ महिला एवं बाल विकास विभाग, ग्राम पंचायतों, सीएचसी एवं पीएचसी के लिए स्वास्थ्य विभाग तथा सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा विभिन्न सड़कों एवं अन्य निर्माण कार्यों के संबंध में भेजे गए प्रस्तावों पर चर्चा करते हुए अतिआवश्यक कार्यों को प्राथमिकता देते हुए उनके प्रस्ताव भिजवाने के निर्देश दिए।
इस दौरान उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों से कहा कि जिन विभागों को जिन कार्यों के लिए राशि आवंटित की गई थी उन कार्यों के उपयोगिता प्रमाण-पत्र एवं अन्य दस्तावेज कार्यालय डीएमएफटी झालावाड़ को शीघ्र भिजवाएं।
इस दौरान उप वन संरक्षक सागर पंवार, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. साजिद खान, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी रामंिसह मीणा, मनरेगा के अधीक्षण अभियंता राजेन्द्र नीमेष, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता हुकुमचन्द मीणा सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

डीएमएफटी मैनेजिंग कमेटी की बैठक हुई सम्पन्न
ram


