कौन होगा अमेरिका का अगला कमांडर इन चीफ? हम बात कर रहे हैं अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव की जिसकी शुरुआत हो चुकी है। 5 नवंबर यानी आज करोड़ो लोग मतदान करके अपना नया राष्ट्रपति चुनेंगे। इस बार चुनाव में जीत किसकी होगी, गधे की या फिर हाथी की? ये सुनने में आपको थोड़ा अजीब लग रहा होगा लेकिन असल में ये डेमोक्रेट्स और रिपब्लिकन पार्टी के चुनाव चिन्ह हैं। कमला हैरिस की डेमोक्रेट पार्टी के चुनाव चिन्ह में गधे की तस्वीर है। जबकि डोनाल्ड ट्रंप की पार्टी रिपब्लिकन के चुनाव चिन्ह में हाथी की तस्वीर है।
इसके पीछे की कहानी को जानने के लिए थोड़ा फ्लैशबैक में चलना होगा। साल 2000 में राष्ट्रपति चुनाव हो रहे थे। डेमोक्रेट अल गोर और रिपब्लिकन जॉर्ज डब्ल्यू बुश के बीच मुकाबला था। बुश बनाम गोर प्रतियोगिता चुनाव की रात को तय नहीं हुई थी। हफ्तों तक चली ये खींचतान आखिरकार सुप्रीम कोर्ट के दरवाजे पर जाकर समाप्त हुई। यही वह समय था जब मीडिया ने मतदाताओं तक जो कुछ हो रहा था उसे बताने का एक सरल लेकिन प्रभावी तरीका ढूंढ़ा। जिसके बाद से ये चलन रेगुलर प्रैक्टिस में आ गया। लाल रंग रिपब्लिकन शासित राज्य, जबकि नीले राज्य डेमोक्रेटिक रूल स्टेट के लिए उपयोग किया गया था।

कौन जीतेगा गधा या हाथी? अमेरिकी राजनीति में रंगों का है खास महत्व
ram