कुचेरा। कुचेरा शहर निम्डी रोड पे स्थित मंडा हाउस पर उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी के कुचेरा पहुंचने पर किया गया भव्य स्वागत। मंडा हाउस पर डेगाना के पूर्व विधायक रिछपाल सिंह मिर्धा, भामासा गरीब राम मंडा ,नवीन मंडा ,ने उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी को राजस्थानी चुनरी ओढ़कर कर स्वागत किया । तथा रिछपाल सिंह मिर्धा,गरीब राम मंडा,नवीन मंडा आईटी सेल ,दीपक अग्रावत, दीनाराम मारुका ने मुख्यमंत्री दिया कुमारी को तेजाजी महाराज की तस्वीर भेंट की। उप मुख्यमंत्री ने सभी का आभार जताया और दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं दी इसी कार्यक्रम में जसवंतसिंह थाटा, संदीप चौधरी मेड़ता पंचायत समिति प्रधान, रिया पंचायत समिति प्रधान अभय सिंह, भैसङा उनके साथ कई लोग भेरुंदा बाडीघाटी रिया मेड़ता प्रेमसुख करवासङा हरिराम मारूका शंकरलाल शर्मा पान वाले गोविन्द राम आदि लोग मौजूद रहे।

कुचेरा पहुंचने पर उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी को राजस्थानी चुनरी ओढ़कर कर स्वागत किया
ram