भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर इस वक्त पाकिस्तान में हैं और वो इस वक्त एससीओ की बैठक वहां हिस्सा लेने पहुंचे हैं। जब से पाकिस्तान की धरती पर भारत के विदेश मंत्री पहुंचे हैं सिर्फ और सिर्फ इस बैठक में उन्हीं की चर्चा है। सबसे बड़ी बात ये है कि एससीओ की बैठक से ज्यादा इस बात की चर्चा हो रही है कि पाकिस्तान भारत के विदेश मंत्री का स्वागत कैसे कर रहा है। तभी तो हर मौके पर भारत को खास तरजीह देता पाकिस्तान दिख रहा है। चाहे बात डिनर की हो या फिर एससीओ मीटिंग की हर जगह पाक के पीएम ने विदेश मंत्री एस जयशंकर को देखते हुए अपना हाथ आगे बढ़ा दिया। इससे साफ तौर पर ये समझ में आता है कि पाकिस्तान भारत से अपने संबंध सुधारना चाहता है। तभी तो एससीओ मीटिंग की तस्वीरें सामने आने पर साफ नजर आया कि जब एस जयशंकर पहुंचते हैं तो कैसे पाकिस्तानी पीएम और उनके विदेश मंत्री का चेहरा खिलखिला जाता है। दोनों मुस्कुराते हुए एक दूसरे का स्वागत करते हैं, उनसे बातें करते हैं। फिर मीटिंग की तरफ बढ़ने से पहले पाकिस्तानी पीएम शहबाज शरीफ विदेश मंत्री एस जयशंकर से कहते हैं आइए तस्वीरें खिचवाते हैं।
फिर जिस जगह पर तस्वीरें खींची जानी है वहां भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर पाकिस्तानी पीएम के साथ पहुंचते हैं। इस दौरान भी पाकिस्तान के प्रधानमंत्री फिर एक बार भारत के विदेश मंत्री की तरफ हाथ बढ़ाते हैं और वे उनसे हाथ मिलाते हैं। जाहिर तौर पर पाकिस्तान बार बार ये संदेश देने की कोशिश कर रहा है कि वो तो भारत से दोस्ती करने को आतुर है और यही भाव-भंगिमा पाकिस्तान के पीएम की तरफ से प्रदर्शित भी की जा रही है। लेकिन एक बात साफ भारत कह चुका है कि आतंक और दोस्ती व बातचीत एक साथ नहीं हो सकते। पाकिस्तान को आंतक के खिलाफ खड़ा होना पड़ेगा। भारत की आवाज में आवाज मिलानी पड़ेगी। कश्मीर के मामले में भी उसे पीओके खाली करना पड़ेगा। तभी जाकर रिश्ते सुधर सकते हैं। वरना भारत ने साफ किया है कि पाकिस्तान में उसकी कोई दिलचस्पी नहीं है।

Jaishankar को देखते ही खिल उठे पाकिस्तानी पीएम और विदेश मंत्री के चेहरे, हाथ पकड़कर फोटो खिंचवाने ले गए शहबाज
ram