ग्वालियर । लगभग 14 साल के बाद ग्वालियर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच की मेजबानी के लिए तैयार है लेकिन नवनिर्मित स्टेडियम के तैयार हो जाने के बाद अब इस शहर को अंतरराष्ट्रीय मैच के लिए इतना लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। मध्य प्रदेश क्रिकेट संघ (एमपीसीए) के अध्यक्ष अभिलाष खांडेकर ने शनिवार को ‘पीटीआई-भाषा’ से बताया कि राज्य संघ इंदौर के साथ इस शहर में भी अंतरराष्ट्रीय मैचों की मेजबानी करेगा। अत्याधुनिक श्रीमंत माधवराव स्टेडियम का उद्घाटन जून में किया गया था जिससे यह बड़े क्रिकेट मैचों के लिए शहर का नया स्थल होगा।
इससे पहले ग्वालियर में कैप्टन रूप सिंह स्टेडियम अंतरराष्ट्रीय मैचों की मेजबानी करता था। स्थानीय निगम द्वारा संचालित इस स्टेडियम की स्थिति खस्ता है। भारत-बांग्लादेश टी20 मैच से पहले खांडेकर ने कहा कि ग्वालियर एक समृद्ध क्रिकेट इतिहास वाला शहर है और इसलिए वह विश्व स्तरीय आयोजन का हकदार है। उन्होंने कहा, ‘‘आईसीसी और बीसीसीआई क्रिकेट के लिए एक विशेष स्टेडियम चाहते हैं और हमारे पास अब ग्वालियर और इंदौर में ऐसे दो स्टेडियम हैं।’’ खांडेकर ने कहा, ‘‘ एमपीसीए को बीसीसीआई द्वारा भविष्य में जब मैच आवंटित किए जाएंगे, हम वैकल्पिक रूप से ग्वालियर और इंदौर का उपयोग करना चाहेंगे। दोनों खेल के समृद्ध इतिहास के साथ पारंपरिक स्थान हैं।’’