प्रधानमंत्री आवास लाभ हस्तांतरण व मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव आयोजित

ram

उदयपुर। उदयपुर जिले के प्रभारी तथा राजस्व व उपनिवेशन विभाग मंत्री हेमन्त मीणा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आजादी के 100 वर्ष पूर्ण होने पर वर्ष 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र की श्रेणी में लाने का संकल्प लिया है। यह संकल्प देश के हर वर्ग के सहयोग से ही साकार होगा। इसके लिए सरकार समेकित विकास की दिशा में काम कर रही है। सामाजिक सुरक्षा के माध्यम से जहां गरीब तबकों को ऊपर उठाने का प्रयास हो रहा है, वहीं आत्मनिर्भर भारत के माध्यम से देश को प्रोडक्शन हब बनाने पर भी जोर दिया जा रहा है। उसी के अनुरूप मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राजस्थान सरकार भी काम कर रही है।
मीणा मंगलवार को सुखाड़िया रंगमंच सभागार में आयोजित जिला स्तरीय प्रधानमंत्री आवास योजना लाभ हस्तांतरण, मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव, विकास कार्यों के लोकार्पण-शिलान्यास समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। प्रभारी मंत्री मीणा ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश के हर वर्ग का ध्यान रखते हुए काम कर रही है। किसान सम्मान निधि में बढ़ोतरी, सामाजिक सुरक्षा पेंशन में वृद्धि जैसे कार्यों से जहां सामाजिक सुरक्षा को मजबूती दी जा रही है। वहीं राइजिंग राजस्थान के माध्यम से राजस्थान में निवेश प्रोत्साहन और रोजगार के अवसरों में बढ़ोतरी के लिए प्रयासरत है। समारोह को विशिष्ट अतिथि राज्यसभा सांसद चुन्नीलाल गरासिया, लोकसभा सांसद डॉ मन्नालाल रावत, उदयपुर शहर विधायक ताराचंद जैन, ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा, वल्लभनगर विधायक उदयलाल डांगी, जिला प्रमुख ममता कुंवर, उप जिला प्रमुख पुष्कर तेली, समाजसेवी चंद्रगुप्तसिंह चौहान आदि ने भी संबोधित किया। संभागीय आयुक्त प्रज्ञा केवलरमानी, जिला कलक्टर अरविन्द पोसवाल, एडीएम प्रशासन दीपेंद्रसिंह राठौड़, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हेमेंद्र नागर, एसीईओ ताहिर अंजुम सम्मा, बड़गांव प्रधान प्रतिभा नागदा सहित अन्य अधिकारी व जनप्रतिनिधि भी बतौर अतिथि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *