स्वच्छता ही सेवा अभियान का शुभारंभ, संभागीय आयुक्त ने दिलाई स्वच्छता शपथ

ram

कोटा। स्वच्छ भारत मिशन के 10 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर मंगलवार को झुंझुनूं में उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के मुख्य आतिथ्य में आयोजित स्वच्छता ही सेवा अभियान के शुभारंभ कार्यक्रम में कोटा के सियाम ऑडिटोरियम से स्थानीय जनप्रतिनिधि, पार्षद, संभागीय आयुक्त एवं जिला कलक्टर सहित विभिन्न अधिकारी वर्चुअल माध्यम से जुड़े।
सियाम ऑडिटोरियम में संभागीय आयुक्त उर्मिला राजोरिया ने सभी को स्वच्छता शपथ दिलाई। इस अवसर पर जिला कलक्टर डॉ. रविन्द्र गोस्वामी, नगर निगम उत्तर के आयुक्त राजपाल सिंह एवं दक्षिण के आयुक्त अनुराग भार्गव, प्रशासन के अधिकारी-कार्मिक, जनप्रतिनिधियों, सफाई मित्रों एवं आमजन ने स्वच्छता की शपथ ली। संभागीय आयुक्त राजोरिया ने ऑडिटोरियम के मुख्य द्वार के सामने पौधारोपण भी किया।
केन्द्रीय आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय के निर्देशानुसार इस वर्ष स्वच्छ भारत मिशन के 10 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में 17 सितम्बर से 1 अक्टूबर तक ‘‘स्वभाव स्वच्छता – संस्कार स्वच्छता’’ की थीम पर स्वच्छता ही सेवा-2024 पखवाड़े का आयोजन किया जाएगा। 2 अक्टूबर को ‘‘स्वच्छ भारत दिवस’’ मनाया जाएगा।
स्वच्छता पखवाडे के तहत जिला, ब्लॉक एवं ग्राम पंचायत स्तर पर विशेष अभियान चलाकर अधिकाधिक भागीदारी सुनिश्चित करते हुए आमजन को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *