जिला स्तरीय भामाशाह प्रेरक सम्मान समारोह 02 सितम्बर कों

ram

चित्तौडगढ। राज्य सरकार की ओर से शिक्षा के क्षेत्र में विद्यालयों के भौतिक विकास में सहयोग कारने वाले भामाशाहों ओर उनको प्रेरित करने वाले प्रेरकों को सम्मानित करने हेतु जिला स्तरीय भामाशाह सम्मान समारोह-2024 दिनांक 02 सितम्बर को प्रातः 11.00 बजे जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, डाईट चित्तौड़गढ़ में आयोजित किया जायेगा।

जिला शिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक शिक्षा राजेन्द्र कुमार शर्मा ने बताया कि जिला स्तरीय भामाशाह सम्मान समारोह-2024 में मुख्य अतिथि चन्द्र प्रकाश जोशी सांसद चित्तौडगढ तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता चन्द्रभान सिंह आक्या विद्यायक चित्तौड़गढ़ करेंगे ।

जिला स्तरीय भामाशाह सम्मान समारोह में शिक्षा के क्षेत्र में विद्यालयों के शैक्षिक / भौतिक उन्नयन के लिये 01 लाख से अधिक तथा 15 लाख रुपये तक सहयोग करने वाले दानदाताओं/भामाशाहों को शिक्षा श्री के रुप में व 05 लाख या अधिक तथा 30 लाख से कम के कार्य करवाने वाले दानदाताओं/भामाशाहों को सहयोग हेतु प्रेरित करने वाले प्रेरकों को जिला स्तर पर सम्मानित किया जायेगा। इस कार्यक्रम में जिले के सत्र 2023-24 के कुल भामाशाहों 09 व 01 प्रेरकों सम्मानित किया जायेगा।

सम्मानित होने वाले भामाशाह / प्रेरक

समारोह में नीलम वर्मा, गौरव चतुर्वेदी, कैलाश चन्द्र खटीक, जमना लाल मेनारिया, लोकेन्द्र सिंह भाटी, गोपाल गिरी, पीरू लाल खटीक, अशोक कुमार अग्रवाल, किशन लाल तेली (भामाशाह) एवं गणपत लाल आमेरिया (प्रेरक) सम्मानित होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *