आपके साथ किसी भी वक्त, कहीं भी और किसी भी तरीके से स्कैम हो सकता है। ऑनलाइन स्कैम तो इतने ज्यादा हो रहे हैं कि कोई भी सुरक्षित नहीं है। सबसे ज्यादा स्कैम इंवेस्टमेंट की लालच में हो रहा है। सोशल मीडिया पर लोगों को मोटे रिटर्न वाले निवेश के एड दिख रहे हैं और लोग लालच में आकर अपनी जमापूंजी भी गंवा दे रहे हैं। इसी तरह के स्कैम का एक ताजा मामले सामने आया है।
मंगलुरू की एक महिला ने इंस्टाग्राम पर एक एड दिखा था। एड पर क्लिक करने के बाद उसके बैंक अकाउंट से 74 लाख रुपये निकल गए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक मंगलुरू की एक महिला को इंस्टाग्राम पर एक एड दिखा था जिसमें कम निवेश के बाद मोटे रिटर्न का दावा किया गया था। इंस्टाग्राम एड पर क्लिक करने के बाद महिला से एक शख्स ने व्हाट्सएप के जरिए संपर्क किया। इसके बाद महिला ने एक व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन किया जिसका नाम D101 Artemis सेमिनार ग्रुप था। ग्रुप में महिला को हर रोज ट्रेडिंग के टिप्स मिल रहे थे। इसी बीच महिला को एक लिंक भेजा गया। लिंक पर क्लिक करने के बाद उससे कुछ जानकारी मांगी गई और 10,000 रुपये निवेश कराए गए। निवेश के साथ हाई रिटर्न का दावा किया गया।
10,000 रुपये निवेश करने के बाद महिला कहा गया कि हाई रिटर्न के लिए और पैसे निवेश करने होंगे और इसी तरह कई ट्रांजेक्शन में उससे 73.6 लाख रुपये अलग-अलग अकाउंट में ट्रांसफर कराए गए। महिला ने Artemis प्रॉफिट ट्रेडिंग कंपनी के खाते में भी 50,000 रुपये ट्रांसफर किए। इतना सब होने के बाद महिला को महसूस किया कि उसके साथ फ्रॉड हो गया और उसके पैसे अब नहीं मिलने वाले हैं। महिला ने साइबर थाने में शिकायत की है और मामले की जांच की जा रही है। इस तरह के शिकार आप भी हो सकते हैं। सरकार लगातार सोशल मीडिया के जरिए लोगों को बता रही है कि ऑनलाइन ट्रेडिंग विज्ञापन पर यकीन ना करें और पैसे देने की गलती ना करें