पाली। मौसमी बीमारियों और डेंगू की रोकथाम को लेकर जिले में डेंगू रोकथाम अभियान शुरू किया गया है। एक जुलाई से शुरू हुआ यह अभियान 31 जुलाई तक चलेगा ताकि डेंगू फैलने से रोका जा सके।
सीएमएचओ डॉ. विकास मारवाल ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देश पर जिले में एक जुलाई से डेंगू रोकथाम माह मनाया जा रहा है। इस दौरान मानसून एवं प्री मानसून में फैलने वाले डेंगू को रोकथाम के लिए व्यापक गतिविधियां की जाएंगी। उन्होंने बताया कि इस अभियान को सफल बनाने के लिए जिले में 24 घंटे कन्ट्रोल रूम संचालित है। इस कंट्रोल रूम का बेसिक नंबर 02932-257555 है। जिला एवं ब्लॉक स्तर पर 1465 सर्वे टीम एवं 26 रेपिड रेस्पोन्स टीमों का गठन किया गया है जो तुरन्त कार्यवाही के लिए तत्पर है। आशा एवं एएनएम द्वारा घर-घर सर्वे कार्य एन्टीलार्वल गतिविधियां सम्पादित की जा रही है। सभी चिकित्सा संस्थानों पर आवश्यक दवाईयों एवं उपकरणों पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। आमजन को जागरूक करने के लिए टीमों द्वारा लार्वा का प्रदर्शन किया जा रहा है। प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा भी समय-समय पर चिकित्सा संस्थानों का निरीक्षण किया जा रहा है, जिसमें संस्थानों पर मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए व्यवस्था संतोषप्रद है एवं निरीक्षण के दौरान अधिकारियों द्वारा दिये गए निर्देशों की पालना तुरन्त की जा रही है। जल शुद्धिकरण के लिए जिले में समस्त संस्थानों पर क्लोरिन टेबलेट उपलब्ध करवाई गई है। इस संबंध में जिला कलेक्टर एलएन मंत्री के निर्देश पर जिला मुख्यालय स्थित स्वास्थ्य भवन में सीएमएचओ की अध्यक्षता में पाली जिले के बीसीएमओ की बैठक भी आयोजित कर आवश्यक निर्देश दिए गए है। उन्होंने बताया कि पाली शहरी क्षेत्र में मौसमी बीमारियों और डेंगू रोकथाम हेतु आशा व एएनम की टीम बनाकर सर्वे एवं एन्टी लार्वल गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। साथ ही सर्वे के दौरान बुखार का रोगी पाए जाने पर विभाग को सूचित करेगी, ताकि आवश्यक कार्यवाही की जा सके।
सीएमएचओ डॉ विकास मारवाल ने बताया कि मोसमी बीमारियों के लिए सामान्य जन को जागरूक करने के साथ ही बच्चों को स्कूलों में जागरूक किया जाएगा। इसके साथ ही अन्य विभागों के साथ समन्वय कर डेंगू रोकथाम के हर संभव प्रयास किए जाएंगे। इसके लिए सभी खंड को पाबंद किया गया है। वहीं लगातार एंटी लार्वा गतिविधि भी करवा रहा है। पाली शहरी क्षेत्र में आशा सहयोगिनियां व एएनएम इस कार्यक्रम में अहम भूमिका निभा रही हैं, वे भीषण गर्मी के बावजूद दूर-दराज के कस्बों, मोहल्लों में पहुंचकर एंटीलार्वल व जागरूकता गतिविधियां कर रही हैं,। विभाग ने अपील की है कि इस दौर में आमजन विभागीय कर्मियों का सहयोग कर उनका साथ दें। साथ ही गमले, परिंडें, डिग्गी, छत पर पड़े खाली टायर, मटके आदि की सफाई करें। अनावश्यक पानी न बहाएं ताकि पानी एकत्रित न हो और मच्छर न पनपे। आमजन डेंगू के प्रति जागरूकता सामग्री संबन्धित आशा एवं एएनएम अथवा स्वास्थ्य विभाग से हासिल कर सकते हैं।
डेंगू रोधी माह में आमजन को जागरूक कर रहा चिकित्सा विभाग
ram


